Apple iPhone 16 models getting trolled with Same Product Different Year tag internet floods with memes

iPhone के लिए जानी जाने वाली अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने 9 सितंबर को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 को लॉन्च किया। एपल फैंस को हर साल कंपनी की नई आईफोन सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार सीरीज के लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर Apple को यूजर्स के मीम्स का सामना करना पड़ रहा है। लोग सीरीज को ट्रोल कर रहे हैं। iPhone 16 को लेकर इंटरनेट पर जैसे मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। आइए जानते हैं कैसा रिएक्शन दे रहे हैं यूजर्स। 

iPhone 16 सीरीज के अधिकारिक लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स नए आईफोन्स को लेकर खूब मीम्स बना रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि नई आईफोन सीरीज में इसके पुराने मॉडल्स से कुछ ज्यादा अलग नहीं है। यूजर्स के मुताबिक, एक-दो छोटे मोटे बदलावों जैसे कैमरा प्लेसमेंट, कैप्चर बटन आदि को छोड़ दें तो नई सीरीज में कंपनी ने कुछ भी नया नहीं दिया है। इसी के चलते फेसबुक, X, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आईफोन 16 लेकर मीम्स की जैसे बाढ़ आ गई है। देखें ये पोस्ट- 

    
iPhone 16 सीरीज पर लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि डिजाइन में कुछ बदलाव है तो वह सिर्फ कैमरा पोजीशन में है। एक यूजर ने X पर लिखा, “19-20 का ही तो फर्क है।” एक अन्य यूजर ने स्पाइडर मैन के डुप्लीकेट खड़े करके उनको आईफोन मॉडल्स बता दिया और सीरीज पर व्यंग्य किया। इसी तरह न जाने कितने ही मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खैर, गौर किया जाए तो कंपनी ने सीरीज में कई बदलाव किए हैं जिनमें इनोवेटिव फीचर्स और अपडेट्स भी शामिल हैं। 

आईफोन 16 सीरीज में कंपनी ने अलग-अलग मॉडल्स को अलग-अलग स्क्रीन साइज दिया है। मसलन, आईफोन 16 में 6.1 की स्क्रीन है, प्लस मॉडल में 6.7 इंच है। प्रो मॉडल में यह 6.3 इंच है, और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन दी गई है। सभी मॉडल्स में नई A18 चिप कंपनी ने डाली है। iPhone 16 Pro और Pro Max में कैमरा अपग्रेड दिया गया है जिसमें 48 MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है और 5X ऑप्टिकल जूम है। 

नए आईफोन में बड़ा एक्शन बटन दिया गया है, और खास कैप्चर बटन भी दिया गया है। कंपनी ने Apple Intelligence फीचर्स भी अबकी बार दिए हैं। साथ बैटरी लाइफ भी बेहतर मिलने का दावा किया गया है। कहा गया है कि Pro Max में अब तक आए आईफोन में सबसे बड़ी बैटरी दी गई है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights