boAt Storm Call 3 Plus Price in india
boAt Storm Call 3 Plus को 1149 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह कई कलर वेरिएंट्स- एक्टिव ब्लैक, ऑलिव ग्रीन, डार्क ब्लू, चेरी ब्लॉसम, मिंट ग्रीन, सालमन पीच और ब्लैक मेटल मैश में आती है। इसे boAt-lifestyle.com और Flipkart से लिया जा सकता है।
boAt Storm Call 3 Plus Specifications, features
boAt Storm Call 3 Plus में 1.96 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 240×288 पिक्सल है। कंपनी का कहना है कि बड़ा डिस्प्ले होने से नोटिफिकेशन से लेकर नेविगेशन तक सब क्रिस्टल क्लीयर नजर आएगा। यह फंक्शनल क्राउन के साथ आती है। वॉच फेस स्टूडियो इसमें मिलता है, जिससे आप अपनी फेवरेट फोटोज को वॉच में सेट कर पाएंगे।
boAt Storm Call 3 Plus को IP67 रेटिंग मिली है। यह पसीने, धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बची रह सकती है। दावा है कि आउटडोर वर्कआउट से लेकर डेली रूटीन के कामों में यह बखूबी साथ निभाती है।
जैसाकि हमने बताया इसमें नेविगेशन की सुविधा दी गई है। यह फीचर आपको वॉच में ही आपका रूट मैप दिखाता है, जिससे बिना भटके मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। डायल पैड, एचडी माइक्रोफोन और स्पीकर जैसे प्रमुख फीचर दिए गए हैं, ताकि कॉलिंग का काम वॉच से ही किया जा सके।
boAt Storm Call 3 Plus में प्रमुख हेल्थ फीचर्स जैसे- SpO2 ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप एनालिसिस आदि दिए गए हैं। यह 700 से ज्यादा एक्टिव मोड्स को सपोर्ट करती है। बोट का क्रिस्ट ऐप इसके साथ कनेक्ट हो सकता है।
boAt Storm Call 3 Plus की मदद से आप अपने फोन का कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल कर पाएंगे। फोटो कैप्चर भी की जा सकेगी। अन्य फीचर्स के रूप में अलार्म, स्टॉपवॉच, वेदर अपडेट भी इसमें मिलते हैं। दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिन चल सकती है। हालांकि ब्लूटूथ कॉलिंग और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले में यह 2 दिन चल पाती है।