Huawei Triple fold Smartphone Mate XT to Have 2 Storage Variants, Launch on 10th September, Vivo, Samsung, Motorola

चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Huawei पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT को 10 सितंबर को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टिंग हुई है। इस लिस्टिंग से इसके डिजाइन, कैमरा मॉड्यूल और कलर्स की जानकारी मिली है। इसमें चार रियर कैमरा होंगे। 

इससे पहले Huawei ने Mate XT के बैक पैनल का टीजर दिया था। कंपनी के स्टोर पर यह स्मार्टफोन डुअल-टोन फिनिश के साथ Swiss Red कलर में लिस्टेड है। इसमें ऑक्टैग्नल रियर कैमरा मॉड्यूल चार क्वाड कैमरा और LED फ्लैश के साथ है। इस पर XMAGE ब्रांडिंग भी है, जिससे कंपनी की ओर से डिवेलप की गई इमेजिंग टेक्नोलॉजी का संकेत मिल रहा है। Mate XT टू-फोल्ड डिजाइन में भी है। इसके बैक पैनल पर वीगन लेदर फिनिश ‘Ultimate Design’ ब्रांडिंग के साथ है। इस स्मार्टफोन के चेसिस की गोल्ड फिनिश है। इसकी सबसे दायीं स्क्रीन के ऊपर एंटीना बैंड के साथ स्पीकर ग्रिल दी गई है। 

इस लिस्टिंग के अनुसार, Mate XT दो स्टोरेज वेरिएंट्स में होगा। इसमें 512 GB और 1 TB शामिल होंगे। इस स्मार्टफोन में 16 GB का RAM होगा। Mate XT की चीन में 20 सितंबर से बिक्री होगी। इस स्मार्टफोन में 10 इंच का इनर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें दो इनवर्ड स्क्रीन और एक बाहरी स्क्रीन होगी। ये डिस्प्ले डुअल-हिंज सिस्टम के जरिए जुड़े होंगे। इस स्मार्टफोन के हुड के नीचे Kirin 9 चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी हो सकते हैं। 

Huawei इस स्मार्टफोन के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के तेजी से बढ़ते मार्केट में दक्षिण कोरिया की Samsung को कड़ी टक्कर दे सकती है। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple भी एक क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस को लाने की योजना बना रही है। Huawei ने फरवरी में फोल्डेबल स्मार्टफोन Pocket 2 लॉन्च किया था। यह चार रियर कैमरा के साथ पहला क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें बैक पैनल के ऊपर दाएं कोने पर सेंसर दिए गए हैं। Pocket 2 में प्रोसेसर के तौर पर  Kirin 9000s दिया गया है। इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था। इसे 16 GB तक RAM और चार कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 7,499 (लगभग 86,400 रुपये), 512 GB का CNY 7,999 (लगभग 92,200 रुपये) और 1 TB वाले वेरिएंट का CNY 10,999 (लगभग 1,26,800 रुपये) का है। इसमें 16 GB का RAM और 1 TB की स्टोरेज है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Display, Sensor, Processor, Market, Demand, Battery, Huawei, Specifications, Design, Samsung, Foldable, Mate XT, Sale

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights