motorola razr 50 foldable Price in india rs 64999 launched 8gb ram sale discount

Motorola razr 50 Launched : फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन चाहने वालों के लिए Motorola ने नई डिवाइस पेश कर दी है। Motorola razr 50 को अब भारत में ले आया गया है। यह 2 डिस्‍प्‍ले वाला फोल्‍डेबल फोन है, जिसमें बाहर की तरफ 3.6 इंच का FHD+ ओलेड डिस्‍प्‍ले है और अंदर 6.9 इंच की LTPO pOLED स्‍क्रीन दी गई है। दावा है कि नए फोल्‍डेबल फोन को 4 लाख बार फोल्‍ड तक टेस्‍ट किया गया है। इसे बनाने में एल्‍युमिनियम फ्रेम का इस्‍तेमाल हुआ है। इसे खरीदने पर यूजर्स को 3 महीनों के लिए गूगल का Gemini एआई मॉडल भी एक्‍सेस करने को मिलेगा। 
 

Motorola razr 50 Price in india

motorola razr 50 को स्प्रिट्ज ऑरेंज, सैंड बीच और कोआला ग्रे कलर्स में लाया गया है। यह सिंगल वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्‍टाेरेज में आता है। दाम 64,999 रुपये हैं, लेकिन तमाम ऑफर्स को जोड़ दिया जाए तो कीमत 49,999 रुपये पर आ जाती है। 

कल से डिवाइस को Amazon.in, Motorola.in समेत ऑफलाइन स्‍टोर्स पर भी प्री-बुक किया जा सकेगा। सेल 20 सितंबर से शुरू होगी। 

लॉन्‍च ऑफर्स के तहत 5 हजार रुपये का लिमिटेड पीरियड फेस्टिव डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। लिमिटेड टाइम के लिए 10 हजार रुपये का इंस्‍टेंट बैंक डिस्‍काउंट मिल रहा है। 
 

Motorola razr 50 specifications, features 

जैसाकि हमने बताया, Motorola razr 50 में दो डिस्‍प्‍ले हैं। बाहर की तरफ 3.6 इंच का pOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। उसका रेजॉलूशन 1066 x 1056 पिक्‍सल्‍स है। डिस्‍प्‍ले में 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन है। अंदर की ओर 6.9 इंच का FHD+ pOLED LTPO डिस्‍प्‍ले इस फोन में है, जिसका रेजॉलूशन 2640×1080 पिक्‍सल्‍स है। उसमें 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसकी पीक ब्राटनैस 3 हजार निट्स है और एचडीआर 10 प्‍लस का भी सपोर्ट है।  

Motorola razr 50 में मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 7300X प्रोसेसर है साथ में माली-G615 MC2 जीपीयू दिया गया है। उसके साथ 8GB LPDDR4X रैम जोड़ी गई है और इंटरनल स्‍टाेरेज 256GB है। 

यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। कंपनी ने 3 साल तक ओएस अपडेट्स और 4 साल तक सिक्‍यो‍रिटी अपडेट्स का वादा किया है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन एक स्‍लॉट में ई-सिम को भी सपोर्ट करता है। 

Motorola razr 50 में 50MP का मेन कैमरा है। यह ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। साथ में 13MP का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्‍फी कैमरा 32 एमपी का है। 188.4 ग्राम वजन वाला यह फोन साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर से पैक है। 

इसमें टाइप-सी पोर्ट, स्‍टीरियो स्‍पीकर्स और डॉल्‍बी एटमॉस का सपोर्ट है। IPX8 रेटिंग फोन को मिली है, जो इसे पानी से होने वाले नुकसान से बचा सकती है। 

Motorola razr 50 में 4200mAh की बैटरी है। यह 33W की फास्‍ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जैसाकि हमने बताया फोन खरीदने वाले यूजर्स को 3 महीनों के लिए गूगल के जेमिनी एआई का एक्‍सेस मिलेगा।
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights