अगस्त 2024 में पूरे महीने के भीतर 27 हजार से ज्यादा कर्माचारी नौकरियों से निकाले गए। इस बड़ी छंटनी में 40 के लगभग कंपनियां शामिल थीं। जिनमें Intel, IBM, और Cisco जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। इसके साथ न जाने कितने ही छोटे स्टार्टअप्स ने भी छंटनियां की हैं। अगर 2024 की बात करें तो बीते 8 महीनों में अभी तक 422 कंपनियों में छंटनी सामने आई हैं जिनके दौरान 1 लाख 36 हजार के लगभग टेक कर्मचारियों को उनकी नौकरी से हटा दिया गया है। इससे पता चलता है कि टेक सेक्टर में अभी भी बहुत बड़ी अस्थिरता है।
अगस्त की शुरुआत में ही सबसे पहले Intel की ओर से छंटनी सामने आई जिसमें कंपनी के सीईओ Pat Gelsinger ने कर्मचारियों को सूचित किया कि कंपनी अपने खर्चे अब घटाने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की कि वह 15 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 15 प्रतिशत था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कदम कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन, और Q2 2024 में आ रही अपनी मुश्किलों को कम करने के लिए उठाया। हालांकि कंपनी के सीईओ ने कहा कि यह कदम बेहद मुश्किल था, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण भी था।
Cisco कंपनी ने अगस्त में दूसरी सबसे बड़ी छंटनी की घोषणा की। 14 अगस्त को Cisco Systems की ओर से खबर आई कि कंपनी अपने 7 प्रतिशत कर्मचारियों को कम करने जा रही है। जिसके पीछे कारण बताया गया कि कंपनी अब आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस, और साइबर सेफ्टी जैसे क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान देगी। सिस्को ने निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 6 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
अगस्त में छंटनी करने वाली टेक कंपनियों में IBM और Infineon जैसे नाम भी शामिल रहे। जर्मन चिपमेकर Infineon ने 1400 कर्मचारियों को हटाने का ऐलान किया। वहीं, IBM ने चीन में अपने R&D विभाग को बंद करने की घोषणा की। इसके कारण कंपनी से 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को हटाने की खबर है। इसके अलावा, कनाड़ा की ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस SkipTheDishes ने लगभग 1000 के आसपास कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया। इस तरह से अगस्त में टेक कंपनियों ने दुनियाभर में भारी संख्या में कर्मचारियों को निकाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।