एक लीक में पता चला है कि आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडलों में 12GB रैम दी जाएगी। यह भी दावा है कि आईफोन 16 सीरीज के मॉडलों में 8 जीबी रैम होगी। पिछले साल आई आईफोन 15 सीरीज में सिर्फ प्रो मॉडल में 8 जीबी रैम दी गई थी।
ज्यादा रैम देकर परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना ऐपल का मकसद नहीं है। कंपनी आईफोन्स में ऑन-डिवाइस एआई (आर्टिफिशियल फंक्शनैलिटीज) को बढ़ाना चाहती है। किसी भी डिवाइस में सीधे एआई को रन करने पर पर्याप्त प्रोसेसिंग पावर की जरूरत होती है और शायद इसीलिए ऐपल आईफोन 17 सीरीज में 12 जीबी रैम लाना चाहती है।
कुछ ऐसा ही गूगल ने भी किया है, हाल में लॉन्च हुई गूगल पिक्सल-9 सीरीज के सभी मॉडलों में 12 जीबी रैम कम से कम दी गई है, ताकि स्मार्टफोन पर एआई फीचर अच्छे से चल सकें।
कहा जाता है कि iPhone 16 सीरीज में भी एआई फीचर्स आएंगे, हालांकि उनमें से ज्यादातर क्लाउड आधारित होंगे। ऐपल का एआई पर मुख्य फोकस आईफोन 17 सीरीज के साथ शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
ऐपल ने अपने लॉन्च इवेंट (Apple Launch Event 2024) को ‘इट्स ग्लोटाइम’ (Apple iPhone 16 Series ‘Glowtime’ Launch Event) की टैगलाइन दी है, यह Apple Intelligence फीचर्स का संकेत हो सकता है।