Motorola Edge 50 Neo price
Motorola Edge 50 Neo फोन 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज के लिए £449.99 (लगभग 50,000 रुपये) में आता है। फोन को Poinciana, Lattè, Grisaille, और Nautical Blue जैसे शेड्स में पेश (via)किया गया है। फोन को कंपनी ने UK में उतारा है और जल्द ही यह अन्य मार्केट्स में भी पेश किया जा सकता है जिसमें भारत भी शामिल होगा।
Motorola Edge 50 Neo specifications
Motorola Edge 50 Neo में 6.4 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1.5K (2670 x 1220 पिक्सल) रिजॉल्यूशन है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सिक्योरिटी दी गई है। डिस्प्ले पर Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
प्रोसेसिंग के लिए फोन में Dimensity 7300 चिपसेट लगा है जिसे 12 जीबी रैम, और 512 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। फोन में 4,310mAh की बैटरी है। जिसके साथ में 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर भी है। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन 32 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में कैरी करता है।
फोन में डुअल स्पीकर्स हैं जिसके साथ Dolby Atmos का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल SIM समेत Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, NFC, और USB-C सपोर्ट है। फोन Android 14 आधारित Hello UI पर रन करता है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिलती है। इसके अलावा MIL-STD 810H सर्टीफिकेशन भी इस डिवाइस को दिया गया है। फोन के डाइमेंशन 154.1 x 71.2 x 8.1mm और वजन 179 ग्राम है।