Tecno Preparing to Launch Phantom V Fold 2 5G in India, Price, Specifications leaked

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Tecno का Phantom V Fold 2 5G जल्द लॉन्च हो सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसे दो कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 7.85 इंच की इंटरनल स्क्रीन और 6.42 इंच का कवर डिस्प्ले हो सकता है। 

टिप्सटर Paras Guglani (@passionategeekz) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस को लीक किया है। इसमें MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट हो सकता है। Phantom V Fold 2 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा हो सकते हैं। इसे 12 GB के RAM और 512 GB की स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लाया जा सकता है। इसमें 4,860 mAh की बैटरी हो सकती है। 

इस स्मार्टफोन का प्राइस 75,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच हो सकता है। पिछले वर्ष Tecno ने Phantom V Fold के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को 88,888 रुपये में पेश किया था। हाल ही में Tecno की Ghana की यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक प्रमोशनल बैनर शेयर किया था। हालांकि, बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। इस बैनर से Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 के डिजाइन का भी खुलासा हुआ है। Tecno Phantom V Fold 2 में रेक्टैंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें तीन कैमरा और एक LED फ्लैश यूनिट है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। 

यह बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन 180 डिग्री तक खुलता है। इसकी बाहरी स्क्रीन में सेंटर पर फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच स्लॉट दिया गया है। इसके नीचे कोने पर USB Type-C पोर्ट है। Tecno Phantom V Flip 2 में रेक्टैंगुलर कवर स्क्रीन और दो सर्कुलर रियर कैमरा यूनिट दी गई हैं। इन स्मार्टफोन्स में 5G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट होगा। हाल ही में फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट मॉडल नंबर AE11 के साथ एक क्लैमशेल स्टाइल वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन की लिस्टिंग हुई है। यह Tecno Phantom V Flip 2 हो सकता है। बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर भी इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग हुई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Design, Sensor, Battery, Processor, Tecno, Demand, Specifications, Foldable, Samsung, MediaTek, Vivo, Colors, Motorola, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights