Apple to Launch iPhone 16 Series on 9 September, New Smartwatch, AirPods Expected

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की नई iPhone सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है। इसके साथ नई Apple Watch और AirPods भी लाए जा सकते हैं। एपल  ने इसके लिए लॉन्च इवेंट को ‘इट्स ग्लोटाइम’ की टैगलाइन दी है, यह Apple Intelligence फीचर्स का संकेत हो सकता है। 

हाल में कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि नई आईफोन सीरीज को 10 सितेबर को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस लॉन्च को एक दिन पहले रखा है। इस इवेंट का आयोजन अमेरिका में कंपनी के Steve Jobs Theater में किया जाएगा। इसकी  YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इस इवेंट में एपल की ओर से iOS 18 और अन्य सॉफ्टवेयर अपडेट्स को रिलीज करने की तिथि की भी जानकारी दी जा सकती है। 

इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में नया कैप्चर बटन मिल सकता है। AppleInsider की ओर से ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में iPhone 16 सीरीज की कैमरा यूनिट्स और एक्शन बटन को लीक किया गया था। इन स्मार्टफोन्स की डमी यूनिट्स के वीडियो में iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों में डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.6 अपार्चर और 2x तक जूम के साथ है। इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड कैमरा f/2.2 अपार्चर के साथ दिया गया है। iPhone 16 सीरीज में डायग्नल सेटअप के बजाय वर्टिकल तरीके से लगी कैमरा यूनिट है। 

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें एक वाइड कैमरा, अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में f/1.78 अपार्चर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। iPhone सीरीज में एक कैप्चर बटन दिया जा सकता है। इससे यूजर्स कैमरा ऑन करने या वीडियो लेने जैसे एक्शन कर सकेंगे। यह दाएं कोने के नीचे हो सकता है। इस DSLR जैसे बटन से स्टॉक ऐप में जूम इन और आउट किया जा सकेगा। iPhone 16 सीरीज में Apple Intelligence फीचर्स भी मिल सकते हैं। पिछले वर्ष लॉन्च की गई आईफोन 15 सीरीज के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में Apple Intelligence फीचर्स थे। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Battery, Demand, Sensor, Market, Devices, IPhone, Launch, Apple, Smartwatch, Features, Artificial Intelligence, Camera, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights