कहा जा रहा है कि Vivo X200 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का बड़ा सेंसर दिया जाएगा साथ में मैक्रो क्षमताओं वाला एक पेरिस्कोप कैमरा भी होगा। इससे पहले एक लीक में कहा गया था कि फोन का प्राइमरी कैमरा सोनी के सेंसर वाला होगा।
कहा जाता है कि Vivo X200 में 5500 या 5600 एमएएच की बैटरी मिलेगी। यह वायर्ड और वायरलैस दोनों चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की जानकारी पहले के लीक में आ चुकी है। यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर रन कर सकती है।
बात करें Vivo X200+ की तो फोन को IMEI डेटाबेस में देखा गया है। इसका मॉडल नंबर V2415 है। यह एक हाई-एंड स्मार्टफोन बताया जा रहा है जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेग्मेंट में कंपिटीशन को और बढ़ाएगा। सीरीज में कंपनी तीन मॉडल लॉन्च कर सकती है जिसमें X200, X200+ और X200 Pro शामिल होंगे। Vivo X200+ के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Vivo X200 Pro फोन भी इससे पहले लीक्स में सामने आ चुका है। इस फोन का मॉडल नम्बर V2413 है। Vivo X200 Pro में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस होने की अफवाहें हैं। ऐसा ही लेंस Vivo X100 Ultra में भी मौजूद था। X200 Pro में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी देखने को मिल सकता है। लीक्स के अनुसार, फोन में 6.7 इंच का 1.5K डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले चीन के ही मेनुफैक्चरर की ओर से बनाया जाएगा। डिस्प्ले में पतले बेजल्स होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।