Bengaluru Man Orders Laptop From Flipkart Gets It In 13 Minutes

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान यूजर्स को कई तरह के अनुभव होते हैं जो वे सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते हैं। ऐसा ही अनुभव एक यूजर ने शेयर किया है जिसने Flipkart से एक लैपटॉप ऑर्डर किया, और वह उसके पास सिर्फ 13 मिनट में पहुंच गया! जी हां, आपमें से भी कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिलीवरी लगभग 10 मिनट के समय में होना काफी हैरान करने वाला लगता है। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

Flipkart ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से किया गया एक ऑर्डर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर @sunnykgupta ने पोस्ट किया है। यूजर ने बताया कि उसने एक लैपटॉप ऑर्डर किया। यूजर ने जब ऑर्डर प्लेस किया तो डिलीवरी समय 7 मिनट दिखाया गया। यूजर काफी उत्साहित हो गया था। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही यूजर ने फिर से एक पोस्ट किया जिसमें उसने टाइम 7 मिनट से बढ़ाकर 12 मिनट कर दिया। फ्लिपकार्ट की ओर से कहा गया कि डिलीवरी में समय ज्यादा लग रहा है। यूजर ने लगातार डिलीवरी टाइम को ट्रैक किया और आखिरकार 13 मिनट में लैपटॉप यूजर के पास पहुंच गया। 

यूजर @sunnykgupta के अनुसार, “पेमेंट सक्सेस होने से लेकर स्टारबक्स पर इसे प्राप्त करने में सटीक रूप से 13 मिनट का समय लगा।” यूजर ने Acer Predator नामक लैपटॉप के लिए ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। इस लैपटॉप की कीमत 95 हजार रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक होती है। शेयर करने के बाद यूजर का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिस पर बहुत सारे अन्य यूजर्स की भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। 

पोस्ट को 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। Flipkart ने मिनटों में डिलीवरी करने की सर्विस हाल ही में शुरू की थी। यूजर ने लिखा कि प्लेटफॉर्म को किसी ने नहीं कहा था कि वह 7 मिनट में लैपटॉप डिलीवर करे, लेकिन वह भारतीय ई-कॉमर्स की इस तरक्की को देखकर काफी खुश है। गौरतलब है कि कई ई-कॉमर्स कंपनियां अब मिनटों में डिलीवरी सर्विस उपलब्ध करवा रही हैं जिससे कंपिटीशन और भी तगड़ा होता जा रहा है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights