Stree 2 OTT release date prime video Bo collection reached Rs 428 crores

Stree 2 OTT : ‘स्‍त्री 2′ का बॉक्‍स ऑफ‍िस कलेक्‍शन रोज नए रिकॉर्ड बनाकर चौंका रहा है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फ‍िल्‍म अबतक दुनियाभर में 428 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर चुकी है। मैडॉक फ‍िम्‍ल्‍स के लेटेस्‍ट पोस्‍ट के अनुसार, इसने भारत में 8 दिनों में 308 करोड़ रुपये का नेट कारोबार किया है। गुरुवार को फ‍िल्‍म ने 18.2 करोड़ रुपये की कमाई की। स्‍त्री2 की कामयाबी के बीच इस फ‍िल्‍म की ओटीटी रिलीज की बात भी शुरू हो गई है।  

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, Stree 2 की ओटीटी रिलीज के अधिकार प्राइम वीडियो (Stree 2 Prime Video) के पास हैं। हालांकि फैंस को तब तक इंतजार करना होगा, जबतक फ‍िल्‍म थिएटर से नहीं उतर जाती है। माना जा रहा है कि यह फ‍िल्‍म ऑनलाइन प्राइम वीडियो पर 13-14 सितंबर के आसपास आ सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights