OnePlus to Launch Ace 5, Ace 5 Pro to Launch Soon, May Get Upcoming Qualcomm Processor

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus के Ace 5 और Ace 5 Pro को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus की Ace सीरीज के स्मार्टफोन्स को चीन से बाहर पेश नहीं किया गया है। आगामी स्मार्टफोन्स को भी चीन में ही लाया जा सकता है। OnePlus Ace 5 में मौजूदा चिपसेट हो सकता है, जबकि Ace 5 Pro में Qualcomm का आगामी चिपसेट दिया जा सकता है।  

टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि OnePlus Ace 5 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट हो सकता है। Samsung के Galaxy S24 Ultra और कुछ अन्य स्मार्टफोन्स में भी इस चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Ace 5 Pro में आगामी Snapdragon 8 Gen 4 दिया जा सकता है। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि OnePlus Ace 5 में 6.78 इंच 1.5K LTPO डिस्प्ले हो सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन की 6,200 mAh की डुअल-सेल बैटरी 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। 

मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 6.9 करोड़ यूनिट्स की रही। दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स लगभग 3.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगभग 3.5 करोड़ यूनिट्स की थी। मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही में बहुत से नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से अधिकतर मिड-प्रीमियम और प्रीमियम सेगमेंट में थे। हालांकि, दूसरी तिमाही में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स (8,400 रुपये से कम प्राइस) की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 36 प्रतिशत घटी हैं। इस सेगमेंट का मार्केट शेयर पिछले वर्ष की समान तिमाही में 22 प्रतिशत से कम होकर लगभग 14 प्रतिशत रह गया है। इस सेगमेंट में चीन की स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इसके बाद Poco और Realme हैं। 

स्मार्टफोन्स के बजट सेगमेंट (लगभग 8,400 रुपये से 16,800 रुपये का प्राइस) में शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 8 प्रतिशत बढ़ी हैं। इस सेगमेंट में भी Xiaomi सबसे आगे है। इसके बाद चीन की ही Realme और Vivo हैं। एंट्री-प्रीमियम सेगमेंट (लगभग 16,800 रुपये से 33,500 रुपये का प्राइस) में सबसे अधिक 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसमें चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo सबसे आगे है। इसके बाद Vivo और Samsung हैं। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights