Rimac Launches Fastest Electric Hypercar Nevera R, Top Speed of 412 kmph

क्रोएशिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Rimac ने अपनी नई इलेक्ट्रिक हायपरकार Nevera R को पेश किया है। इसे सबसे तेज इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बताया जा रहा है। यह केवल 1.81 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है। इससे पहले कंपनी ने  Nevera को लॉन्च किया था। Nevera R में इसकी तुलना में कुछ सुधार किए गए हैं। हालांकि, इसका डिजाइन लगभग समान है। 

नई Nevera R के चेसिस को बेहतर बनाया गया है। इसका प्राइस लगभग 25 लाख डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपये) का है। कंपनी ने Nevera की केवल 150 यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की थी। Rimac ने बताया कि Nevera R के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया गया है। इसकी 40 यूनिट्स बनाई जाएंगी। इस इलेक्ट्रिक हायपरकार में परमानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो प्रत्येक व्हील को पावर देती हैं। इसका कुल आउटपुट 2,107 hp का है। यह Nevera की तुलना में 193 hp ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक पावर के दम पर Nevera R केवल 1.81 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पर पहुंच सकती है। इसे 0-200 kmph की स्पीड पर पहुंचने में 4.38 सेकेंड और 0-300 kmph तक पहुंचने में केवल 8.66 सेकेंड लगते हैं। 

यह 2,000 hp से अधिक की पावर रखने वाली दूसरी ट्रैक कार है। इस लिहाज से सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार Koenigsegg Gemera (लगभग 2,300 hp) है। Rimac ने बताया है कि Nevera के कुल पार्ट्स का लगभग 30 प्रतिशत ही नई Nevera R में इस्तेमाल किया गया है। 

इसकी टॉप स्पीड 412 kmph की है। इसकी स्पीड ज्यादा होने के पीछे बेहतर एयरोडायनैमिक्स, अधिक डाउनफोर्स और बेहतर ग्रिप प्रमुख कारण हैं। इसमें बड़ा कार्बन फाइबर रियर विंग दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे एयरडायनैमिक एफिशिएंसी लगभग 10 प्रतिशत और डाउनफोर्स लगभग 15 प्रतिशत बढ़ती है। इसमें कम्फर्टेबल से ट्रैक तक कई ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। Nevera R में 108 kWh की दमदार LFP सेल्स वाली बैटरी है। इसकी बैटरी 500 kW तक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें नई कार्बन-सेरेमिक EVO2 ब्रेक दी गई है। इसके अलावा Michelin के टायर हैं। कंपनी ने अपनी ऑल व्हील टॉर्क टेक्नोलॉजी से इसकी टॉर्क वेक्टरिंग में भी सुधार किया है। पिछले कुछ वर्षों में EV की बिक्री बढ़ी है। इन व्हीकल्स के बड़े मार्केट्स में अमेरिका और चीन शामिल हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Manufacturing, Demand, Battery, Market, Power, Launch, Rimac, Brake, Range, Bookings, Nevera R, Design, Motor, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights