Keep a look out for the latest smartphone with a massive external display. We bet you’re going to love this 😉#ComingSoon #MotorolaRazr50 #FliplessDoMore pic.twitter.com/A0GZmIALVV
— Motorola India (@motorolaindia) August 19, 2024
Motorola Razr 50 का टीजर पेश
Motorola ने जून में चीनी बाजार में Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra को पेश किया था। जुलाई में अल्ट्रा वेरिएंट भारत समेत अन्य बाजारों में पेश किया गया था। अब ब्रांड Motorola Razr 50 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, यह देखना है कि यह भारत में कब लॉन्च होगा। आपको बता दें कि बीते साल पेश हुए Razr 40 में 1.5 इंच की कवर डिस्प्ले थी। नए टीजर से पता चल रहा है कि Razr 50 में एक बड़ी कवर डिस्प्ले होगी, जो Razr 50 Ultra के कवर डिस्प्ले से थोड़ी छोटी होगी।
Motorola Razr 50 Price
Motorola Razr 50 Ultra की कीमत 99,999 रुपये है। वहीं Motorola Razr 50 की कीमत लगभग 70,000 रुपये हो सकती है।
Motorola Razr 50 Specifications
Motorola Razr 50 में 6.9 इंच की AMOLED LTPO डिस्प्ले है, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। सेकेंडरी 3.6 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1056 x 1066 पिक्सल है। यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है। यह स्मार्टफोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी से लैस है। मोटोरोला रेजर 50 एक IPX8 रेटिंग वाला फोन है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 7300X प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB LPDDR4x RAM और 512GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।