TVS Motor preparing to Expand its Electric Scooter Sales in International Market, Range, Battery, Speed, Prices

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में से एक TVS Motor के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जल्द विदेश में बिक्री शुरू की जा सकती है। दक्षिण पूर्व एशिया के मार्केट्स में एक्सपोर्ट के लिए कंपनी की इंडोनेशिया की फैक्टरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह विदेशी मार्केट्स में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है। 

कंपनी को उम्मीद है कि इससे देश को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के एक्सपोर्ट का हब बनाया जा सकेगा। देश में यह iQube और X इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि TVS Motor का टारगेट अपनी इंडोनेशिया की फैक्टरी का इस्तेमाल आसियान देशों में मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए करने का है। इन देशों में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहले से बिक्री की जा रही है। कंपनी के डायरेक्टर, K N Radhakrishnan ने कहा, “हमें उम्मीद है कि इलेक्ट्रिकक टू-व्हीलर्स के लिए देश एक्सपोर्ट के बड़े हब के तौर पर उभरेगा। EV सप्लाई चेन और इंफ्रास्ट्रक्चर में निरंतर इनवेस्टमेंट के साथ, हमें विश्वास है कि इस सेगमेंट में कंपनी की मजबूत स्थिति बनी रहेगी।” आसियान देशों में कंबोडिया, लाओस, ब्रूनेई, म्यांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, इंडोनेशिया और वियतनाम शामिल हैं। 

TVS Motor जल्द ही अन्य देशों को भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का एक्सपोर्ट शुरू कर सकती है। हाल ही में TVS Motor ने iQube का नया वेरिएंट पेश किया था। इसमें 2.2 kW की बैटरी दी गई है। इसका शुरुआती प्राइस 94,999 (एक्स-शोरूम) का है। इसे 0-80 प्रतिशत तक लगभग दो घंटे में चार्ज किया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। 

नए TVS iQube की टॉप स्पीड लगभग 75 kmph की है। इसमें पांच इंच कलर TFT स्क्रीन दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में व्हीकल क्रैश और टो अलर्ट्स और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका मुकाबला Ola S1 Pro और Hero Vida V1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होता है। TVS iQube के 2.2 kW बैटरी वाला वेरिएंट Pearl White और Walnut Brown कलर्स में उपलब्ध है। कंपनी के iQube ST को 3.4 kW और 5.1 kW बैटरी के दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इनके प्राइसेज क्रमशः 1.55 लाख रुपये और 1.83 लाख रुपये के हैं। iQube ST के 3.4 kW वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 100 किलोमीटर की है। इसे लगभग तीन घंटे में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Manufacturing, Range, TVS Motor, Sales, Demand, Battery, Speed, Electric Scooters, Indonesia, Factory, Singapore, Market, Export, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights