Oppo A3 5G Budget Smartphone Launched with 50MP Camera Dimensity 6300 processor

Oppo ने भारतीय बाजार में Oppo A3 5G को लॉन्च कर दिया है। Oppo A3 5G में 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। A3 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यहां हम आपको Oppo A3 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Oppo A3 5G Price

कीमत की बात करें तो Oppo A3 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Ocean Blue और Nebula Red कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन Oppo इंडिया की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
 

Oppo A3 5G Specifications

Oppo A3 5G में 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। इस फोन में 6GB LPDDR4X RAM दी गई है जो कि वर्चु्अल RAM एक्सपेंशन के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.0.1 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन अनलॉक शामिल हैं। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो A3 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। A3 5G में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। यह स्मार्टफोन मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस और लिक्विड रेसिस्टेंस के साथ ड्यूराबिलिटी प्रदान करता है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की मोटाई 7.7 मिमी और वजन 187 ग्राम है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights