Upcoming Smartphones August 2024 iQOO Z9s Moto G45 more details

अपकमिंग स्मार्टफोन्स में iQOO और Motorola के हैंडसेट इस हफ्ते मार्केट में देखने को मिल सकते हैं। दोनों ही कंपनियों की ओर से घोषणा की गई है कि आने वाले दिनों में ये अपने नए स्मार्टफोन पेश करने वाली हैं। दोनों ही कंपनियों के फोन भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों ही ब्रैंड्स की ओर से बजट स्मार्टफोन पेश होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में। 

iQOO Z9s 
iQOO Z9s सीरीज को कंपनी 21 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी दो मॉडल पेश करेगी जिनमें iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro का नाम शामिल है। 

iQOO Z9s में Dimensity 7300 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह फोन कर्व्ड OLED डिस्प्ले से लैस होगा और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है। कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 50MP Sony IMX882 सेंसर होगा। फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। 

iQOO Z9s Pro सीरीज का हाई एंड स्मार्टफोन होगा जो कि Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। इस फोन में भी OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। फोन में 5500 एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है।  

Moto G45 
Motorola की ओर से लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G45 भारत में 21 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। यह फोन इससे पहले आए Moto G42 का सक्सेसर होगा। जिसे कंपन ने 2022 में लॉन्च किया था। इस फोन में Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 6.5 इंच का HD प्लस डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। 

फोन के कैमरा की बात करें तो रियर में 50MP का मेन कैमरा होगा। जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसमें 5000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights