Vivo T3 Pro with 8GB ram Snapdragon 7 Gen 3 SoC spotted on Geekbench specifications details

Vivo T3 स्मार्टफोन सीरीज में अगला एडिशन Vivo T3 Pro जल्द दिखाई दे सकता है। फोन को बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है जहां से इसके बारे में कुछ खास जानकारी मिलती है। फोन में 8 जीबी रैम देखने को मिल सकती है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन की ओर से दमदार चिपसेट होने की बात सामने आई है। Vivo T3 सीरीज में वनिला मॉडल के अलावा दो और मॉडल पहले से लॉन्च किए जा चुके हैं। यह सीरीज का प्रो मॉडल होगा। जाहिर है कि अन्य मॉडल्स की तुलना में फोन सबसे दमदार फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। 

Vivo T3 Pro वीवो की ओर से अगला स्मार्टफोन होगा जो कि Geekbench बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग (via) से फोन के महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है। फोन का मॉडल नम्बर यहां पर V2404 मेंशन किया गया है। इसके स्कोर्स की बात करें तो फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 1,147 पॉइंट्स का स्कोर किया है, जबकि मल्टीकोर टेस्ट में इसने 3,117 पॉइंट्स का स्कोर किया है।  

Vivo T3 Pro 5G का प्रोसेसर भी दमदार होगा। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC दिया जा सकता है। यह आठ कोर वाला चिपसेट है जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.63GHz है। ग्राफिक्स के लिए इसके साथ में Adreno 720 GPU की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। फोन में 8 जीबी रैम का सपोर्ट होगा। यह Android 14 आधारित स्किन के साथ आने वाला है। 

इससे पहले इस फोन को इसी मॉडल नम्बर के साथ IMEI डेटाबेस में भी देखा जा चुका है। अन्य लीक्स की मानें तो फोन में 5,500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन में दमदार रियर कैमरा दिया जा सकता है जो कि 50 मेगापिक्सल का Sony सेंसर हो सकता है। फोन स्लिम बिल्ड के साथ आ सकता है। इसकी मोटाई महज 7.49mm बताई गई है। अब देखना होगा कि ऑफिशियल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कंपनी की ओर से कब किया जाता है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights