एक रिपोर्ट के अनुसार, हेरेरासॉरिडे फैमिली के डायनासोर धरती पर पाए जाने वाले शुरुआती मासांहारी डायनासोरों में से एक थे। जो अवशेष वैज्ञानिकों को मिला है, वह 8 फीट लंबा होने का अनुमान है। फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ सांता मारिया (UFSM) के जीवाश्म विज्ञानी रोड्रिगो टेम्प की टीम ने जीवाश्म का पता लगाया।
जिस जगह जीवाश्म खोजा गया, वहां वैज्ञानिक लगभग 20 साल से रिसर्च कर रहे हैं। यहां पहले भी डायनासोरों के जीवाश्म मिले हैं। हाल के दिनों में इलाके में हुई भारी बारिश से मिट्टी का जबरदस्त कटान हुआ, जिसके बाद जीवाश्म दिखाई देने लगे। शुरुआत में वैज्ञानिकों को लगा कि कुछ हड्डियां होंगी, पर जैसे-जैसे वहां खुदाई की गई, पूरा डायनासोर सामने आ गया।
खोज इसलिए भी अहम है क्योंकि इतना पुराना जीवाश्म पहली बार वैज्ञानिकों मिला है। इससे पहले 23.1 करोड़ साल पुराना जीवाश्म खोजा गया है। वैज्ञानिक अब इस डायनासोर को स्टडी करेंगे, ताकि उन्हें शुरुआती डायनासोरों के जीवन के बारे में और जानकारियां मिल सकें। माना जाता है कि कई करोड़ साल पहले एक एस्टरॉयड (Asteroid) की टक्कर के बाद आए विनाश ने इस धरती से डायनासोरों का खात्मा कर दिया। डायनासोर शाकाहारी और मासांहारी दोनों तरह के होते थे। दुनियाभर में इनके अवशेष मिलते रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।