Vivo Y300 Pro 5G स्मार्टफोन को चीन में महत्वपूर्ण 3C सर्टीफिकेशन प्राप्त हो चुका है। इस सर्टीफिकेशन में फोन के साथ में 80W चार्जिंग का सपोर्ट बताया गया है। अब चीन के जाने माने टिप्स्टर Panda is very bald की ओर से इसकी बैटरी कैपिसिटी (via) को लेकर कहा गया है कि फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी होगी। बैटरी क्षमता के अलावा टिप्स्टर ने किसी अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में यहां नहीं बताया है।
इससे पहले आई रिपोर्ट में भी फोन के लिए कहा गया था कि यह लम्बी बैटरी के साथ आ सकता है। हालांकि, बैटरी कैपिसिटी अभी तक सामने नहीं आई थी। टिप्स्टर के द्वारा लीक की गई बैटरी कैपिसिटी भी यही बताती है कि फोन में लम्बी बैटरी लाइफ मिलने वाली है। फोन के मिड-रेंज डिवाइस के रूप में जल्द लॉन्च होने संभावना जताई गई है। यह भी अंदाजा लगाया गया है कि इसमें कुछ फीचर्स पिछले स्मार्टफोन के लगभग समान होंगे। मसलन इसमें हाई रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।
फोन में FHD+ AMOLED डिस्प्ले आने की संभावना है। यह Android 14 बेस्ड FunTouchOS के साथ आ सकता है। बहुत संभावना है कि फोन इसी महीने के अंत में, या फिर सितंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इसी के साथ वीवो की ओर से एक और पॉपुलर सीरीज पेश करने की तैयारी चल रही है। यह सीरीज Vivo X200 होगी जिसके इसी साल अक्टूबर में लॉन्च होने की खबर है। सीरीज में कंपनी मीडियाटेक का Dimensity 9400 चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।