X पर एक पोस्ट में टिपस्टर HMD_MEME’S (@smashx_60) ने कथित HMD Hyper के बारे में कई डिटेल्स शेयर किए हैं। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और Full-HD+ रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, HMD Hyper में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का तृतीयक कैमरा होगा। आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलने की बात कही गई है।
– OLED FHD+, 120Hz
– SD6Gen1 SoC
– 50MP OIS + 13MP + 8MP / 50MP
– 4K 30fps / FHD 60, 30fps
– 8/256GB + Micro SD
– 4,700mAh + 33W FC https://t.co/6D5jSoKwac— HMD_MEME’S (@smashx_60) August 13, 2024
कैमरा सिस्टम 4K रिजॉल्यूशन तक और 30 फ्रेम प्रति सेकंड (एफपीएस) तक वीडियो रिकॉर्डिंग की पेशकश कर सकता है। यूजर्स 1080p 60fps रिजॉल्यूशन में भी शूट करने में सक्षम हो सकते हैं। HMD हाइपर को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा। टिपस्टर के मुताबिक, फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है।
स्मार्टफोन के रेंडर से पता चलता है कि इसका डिजाइन नोकिया लूमिया 920 से प्रेरित हो सकता है, जिसमें विविड पीले रंग का पैनल होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें एक फ्लैट, बॉक्सी फ्रेम है जिसमें काले बेजल्स के साथ एक राउंडेड डिस्प्ले होगा। ऐसा प्रतीत होता है कि पावर और वॉल्यूम बटन दाहिनी ओर रखे जाएंगे। हैंडसेट के पिछले हिस्से पर ऊपर बाईं ओर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ HMD ब्रांडिंग हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।