Samsung Galaxy S24 5G
Samsung Galaxy S24 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 56,499 रुपये में लिस्टेड किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 55,499 रुपये हो जाएगी। Samsung Galaxy S24 5G में 6.20 इंच की डिस्प्ले है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
OnePlus 12R 5G
OnePlus 12R 5G का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 41,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 40,999 रुपये हो जाएगी। OnePlus 12R में 6.78 इंच की कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1.5K पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 4,500 निट्स तक ब्राइटनेस है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 1 पर काम करता है। OnePlus 12R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Realme GT 6T 5G
Realme GT 6T 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 30,998 रुपये में लिस्ट है। कूपन ऑफर में 4000 रुपये की बचत हो सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 26,998 रुपये हो जाएगी। बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 25,998 रुपये हो जाएगी। Realme GT 6T में 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजॉलूशन, 120hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनैस 6,000 निट्स है। Realme GT 6T में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड Realme UI पर चलता है।