Realme to launch 300W fast charging feature 14 august video leaked

Realme जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में एक धमाका करने वाली है। कंपनी अपनी 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश करने वाली है। चीन में रियलमी 14 अगस्त को इवेंट के दौरान इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगी। लेकिन इवेंट से पहले ही रियलमी की 300W फास्ट चार्जिंग का एक वीडियो लीक हो गया है। जिसमें कुछ ही सेकेंड्स में फोन चार्ज होते दिख रहा है। आइए जानते हैं डिटेल्स। 

Realme 300W फास्ट चार्जिंग फीचर को लॉन्च करने वाली है। 14 अगस्त को इस टेक्नोलॉजी से कंपनी पर्दा उठाएगी। लेकिन YouTube पर कंपनी की 300W फास्ट चार्जिंग को दिखाता एक वीडियो पहले ही लीक हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन 0 से 15% तक सिर्फ 32 सेकेंड में ही चार्ज हो जाता है। उसके बाद अगले 3 सेकेंड में यह 17% तक पहुंच जाता है। वीडियो में इतना ही हिस्सा दिखाया गया है। यहां पर फोन की बैटरी कैपिसिटी के बारे में नहीं पता चलता है। 

यह टेस्टिंग वीडियो है जो बता रहा है कि रियलमी कैसे फास्ट चार्जिंग के क्षेत्र में रिकॉर्ड सेट करने जा रही है। हालांकि इससे पहले शाओमी की रेडमी 300W फास्ट चार्जिंग को टेस्ट कर चुकी है। अपने 300W चार्जिंग सॉल्यूशन से कंपनी ने 4100mAh बैटरी वाले Redmi Note 12 फोन को 0 से 100% केवल 5 मिनट में चार्ज कर दिया था। लेकिन कंपनी ने कमर्शियल रूप से अभी तक ऐसा कोई प्रॉडक्ट लॉन्च नहीं किया है जिसमें 300W फास्ट चार्जिंग दी हो। 

Realme इस मामले में कहीं ज्यादा आगे चल रही है। कंपनी के पास ऐसे भी स्मार्टफोन हैं जो 240W फास्ट चार्जिंग से लैस हैं। Realme पहली ऐसी कंपनी होगी जो कमर्शियल रूप से फोन में 300W फास्ट चार्जिंग लेकर आ रही है। स्मार्टफोन में इस तरह का फास्ट चार्जिंग फीचर यूजर्स को नया एक्सपीरियंस दे सकता है, क्योंकि वर्तमान की भागती-दौड़ती दुनिया में यूजर चाहता है कि उसका स्मार्टफोन डिवाइस कम से कम समय में चार्ज हो जाए। 

लीक्स की मानें तो Realme 300W से भी ज्यादा फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन पेश करने की तैयारी कर रही है ताकि फास्ट चार्जिंग में सबसे फास्ट टेक्नोलॉजी का तमगा रियलमी के पास ही रहे। अब देखने वाली बात होगी कि 14 अगस्त को कंपनी मार्केट में क्या धमाका करती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights