Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra and Hockey match LIVE streaming online free jio cinema details

Hockey, Neeraj Chopra Final Live Streaming : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ ओलंपिक में हुए वाकये ने पूरे देश को मायूस किया है। करोड़ों भारतीय दुखी हैं। विनेश से गोल्‍ड मेडल की आस लगाए देशवासियों के लिए आज खुशी का नया मौका आ सकता है। जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा गोल्‍ड के लिए खेलेंगे, जबकि भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए स्पेन से मुकाबला करेगी। हॉकी टीम का मुकाबला अब से थोड़ी देर में शुरू होने वाला है, जबकि नीरज भारतीय समयानुसार आज रात खेलेंगे। दोनों मैच आप लाइव स्‍ट्रीम कर सकते हैं। इसकी डिटेल हम आपको दे रहे हैं।       

Paris Olympics 2024 में भारत बनाम स्‍पेन का हॉकी मैच कब खेला जाएगा? 
भारत बनाम स्‍पेन का हॉकी मैच आज गुरुवार 8 अगस्‍त को होगा। दोनों टीमें ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगी। 

India vs Spain live हॉकी मैच कितने बजे शुरू होगा? 
India vs Spain का ओलंपिक हॉकी मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।  

India vs Spain live हॉकी मैच किस टीवी चैनल पर लाइव टेलिकास्‍ट होगा? 
India vs Spain live हॉकी मैच को Sports 18 1 HD/SD पर दिखाया जाएगा। ये चैनल इंग्लिश कमेंट्री प्रसारित करेंगे। हिंदी कमेंट्री Sports 18 3 पर दिखाई जाएगी। 

India vs Spain live हॉकी मैच ऑनलाइन लाइव कहां देखें? 
India vs Spain live हॉकी मैच को आप अपने मोबाइल, वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। यह जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा। 

Paris Olympics 2024 में नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो फाइनल कब होगा? 
Paris Olympics 2024 में नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो फाइनल आज 8 अगस्‍त को होगा। 

नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो फाइनल कितने बजे से शुरू होगा? 
पेरिस ओलंपिक में पुरुषों का जैवलिन थ्रो फाइनल भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे से शुरू होगा। 

नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो फाइनल किस चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा? 
नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो फाइनल मैच Sports18 नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। 

नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो फाइनल ऑनलाइन लाइव कहां देख सकते हैं? 
Paris Olympics 2024 में नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो फाइनल JioCinema ऐप और वेबसाइट पर स्‍ट्रीम किया जा सकता है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights