OnePlus Open Apex Edition to get 16GB RAM & 1TB storage Soon to Launch

OnePlus 10 अगस्त को भारत में OnePlus Open Apex Edition पेश करने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon और OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आपको बात दें कि OnePlus Open में 6.31 इंच की सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले और 7.82 इंच की फ्लेक्सी फ्लूइंग AMOLED डिस्प्ले दी गई है। आइए OnePlus Open Apex Edition के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Open स्पेशल एडिशन के लॉन्च से पहले कुछ दिलचस्प जानकारी सामने आई हैं। हाल ही में आए टीजर के अनुसार, OnePlus Open Apex Edition में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलेगी जो कि स्टैंडर्ड OnePlus Open की तुलना में वृद्धि है। स्टोरेज के अलावा Apex Edition में बाकि फीचर्स समाने रहेंगे।

OnePlus Open Apex Edition Specifications

OnePlus Open में 6.31 इंच की सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 2K रेजोल्यूशन, 10-120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इसमें 7.82 इंच की फ्लेक्सी फ्लूइंग AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 2K रेजोल्यूशन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और डॉल्बी विजन सपोर्ट शामिल है। दोनों डिस्प्ले 10-बिट LTPO 3.0 पैनल और UTG ग्लास का सपोर्ट करती है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Adreno 740 GPU शामिल है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM है, जिसे 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड OxygenOS 13.2 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Open के रियर में 48 मेगापिक्सल Sony LYT-T808 कैमरा, 48 मेगापिक्सल Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल OmniVision OV32C टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 20 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। इसमें 4805mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें डॉल्बी एटम्स ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है जो कि पानी से बचाव सुनिश्चित करती है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights