boAt Airdopes ProGear Price Rs 1999 launched with 100 hours playtime sale

boAt Airdopes ProGear : बोट ने भारत में उसके पहले ओपन-ईयर वियरेबल स्‍टीरियो (OWS) ईयरबड्स को लॉन्‍च किया है। यह TWS यानी ट्रू वायरलैस स्‍टीरियो से अलग हैं और मुड़ी हुई वायर के साथ कान के चारों तरफ फ‍िट हो जाते हैं। इनका नाम boAt Airdopes ProGear है। दावा है कि नए OWS का डिजाइन कम्‍फर्ट फील कराता है। बेहतर साउंड सुनाने के लिए ये ओपन ऑडियो टेक्‍नॉलजी का यूज करते हैं और कम से कम आवाज को बाहर जाने देते हैं। boAt Airdopes ProGear का टोटल प्‍लेटाइम 100 घंटे है। जानते हैं इनकी कीमत और डिटेल्‍ड फीचर्स। 
 

boAt Airdopes ProGear Price in India 

boAt Airdopes ProGear को 1999 रुपये के स्‍पेशल लॉन्‍च प्राइस में लाया गया है। ये एक्टिव ब्‍लैक और स्‍पोर्टिंग कलर्स में आते हैं। boAt-lifestyle.com, Flipkart, Amazon.in के अलावा कई और ऑनलाइन और ऑफलाइन स्‍टोर्स से इन्‍हें लिया जा सकेगा। 
 

boAt Airdopes ProGear Specifications, features 

boAt Airdopes ProGear फॉलो करते हैं एक लाइटवेट डिजाइन। जैसाकि हमने बताया यह किसी आम ईयरबड्स से अलग हैं। टेक्निकली इन्‍हें ओपन-ईयर वियरेबल स्‍टीरियो (OWS) कहा जाता है। इनकी पहचान उस हुक से होती है, जो कानों के चारों तरफ से होकर ईयरबड्स को अच्‍छे से फ‍िट कर देता है। कंपनी का दावा है कि इनका हुक स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता। 

boAt Airdopes ProGear में 15एमएम के ड्राइवर्स लगाए गए हैं। बोट का सिग्‍नेचर साउंड इनमें मिलता है। ये ब्‍लूटूथ वर्जन v5.3 को सपोर्ट करते हैं। 40ms की लेटेंसी ऑफर करते हैं यानी वीडियो और साउंड का समागम देखने को मिलता है। कहीं कोई रुकावट महसूस नहीं होती। 

boAt Airdopes ProGear के केस में 500एमएएच की बैटरी है। हरेक ईयरबड्स में 65एमएएच बैटरी मिलती है। दावा है कि सिंगल चार्ज में इन्‍हें 100 घंटे चलाया जा सकता है। महज 10 मिनट चार्ज करने पर यह 10 घंटे का बैकअप दे सकते हैं और एक साल की वॉरंटी से पैक हैं। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights