ThundeRobot H51 gaming headset price yuan 149 launched with 50mm dynamic drivers 30 hours battery features more

ThundeRobot ने नया ब्लूटूथ H51 गेमिंग हेडसेट लॉन्च किया है। यह ओवर ईयर ब्लूटूथ हेडसेट है जिसे कंपनी ने चीन की मार्केट में पेश किया है। इसमें 50mm के डाइनेमिक ड्राइवर लगे हैं। खास बात यह है कि कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें Tri Mode दिया है, यानी यह तीन तरीके से डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकता है। जिसमें ब्लूटूथ 5.4, 2.4G वायरलेस, और वायर्ड कनेक्टिविटी भी शामिल है। इसी वजह से यह डिवाइसेज की एक बड़ी रेंज जैसे पीसी, गेमिंग कंसोल, और एंड्रॉयड डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकता है। 
 

ThundeRobot H51 price

ThundeRobot H51 ओवर ईयर ब्लूटूथ हेडसेट को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 149 युआन (लगभग 1743 रुपये) है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। सेल 5 अगस्त से शुरू होगी।  
 

ThundeRobot H51 specifications

ThundeRobot H51 ब्लूटूथ गेमिंग हेडसेट में 50mm के डाइनेमिक ड्राइवर लगे हैं। इसमें Tri Mode मिलता है और यह तीन तरीके से डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकता है। जिसमें ब्लूटूथ 5.4, 2.4G वायरलेस, और वायर्ड कनेक्टिविटी शामिल है। इसी वजह से यह डिवाइसेज की एक बड़ी रेंज जैसे पीसी, गेमिंग कंसोल, और एंड्रॉयड के साथ कनेक्ट हो सकता है। इसमें वायरलेस मोड में 27ms की अल्ट्रा लो लेटेंसी मिल जाती है जिससे कि यह स्मूद और लेग-फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस दे सकता है। 

ThundeRobot H51 गेमिंग हेडसेट का वजन 318 ग्राम है। इसमें बड़े लैदर ईयर कुशन लगे हैं। कंपनी के अनुसार, ये कानों के लिए आरामदायक हैं और इन्हें साफ करना भी काफी आसान है। इसमें नॉइज कैंसलिंग माइक्रोफोन भी लगा है। यूजर की सुविधा के लिए इसमें सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल दिए गए हैं। यहां पर पावर बटन, माइक्रोफोन, वॉल्यूम एडजस्टमेंट, RGB लाइट कंट्रोल जैसे फंक्शन मिल जाते हैं। 

इस गेमिंग हेडसेट में 1000mAh की बैटरी है। यह सिंगल चार्ज में 30 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है। इसमें 20Hz से 20KHz तक की फ्रिक्वेंसी रेस्पोन्स रेंज दी गई है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights