नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज दोपहर खेला जाना है. आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली पहली बार खेलने उतरेंगे. दोनों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. टीम इंडिया विश्व कप के बाद पहली वनडे सीरीज में उतरने वाली है. इस मैच पर बारिश का साया बताया जा रहा है. हो सकता है कि यह मैच धुल जाए.
भारतीय टीम ने श्रीलंका का टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया खेलने उतरेगी. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा फिर से देखने का मौका मिलेगा. 29 जून को टी20 विश्व कप फाइनल के बाद फिर से ये जोड़ी उतरेगी.
Inching closer to ODI 1⃣ ⌛️#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/XqQsU6AbEa
— BCCI (@BCCI) July 31, 2024