नई दिल्ली. टी20 में टीम इंडिया की ‘क्लीन स्वीप’ के बाद अब बारी वनडे सीरीज की है. भारत और श्रीलंका (India Vs Sri lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला, शुक्रवार 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के लिए जहां कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव श्रीलंका पहुंच चुके हैं, वहीं टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक ने निजी कारणों से वनडे टीम से बाहर रखने का आग्रह किया था जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें इस टीम में स्थान नहीं दिया गया है.
टी20I में सफलता के रथ पर टीम इंडिया, इस साल हारी सिर्फ एक मैच, हर मैच में सामने आ रहा ‘नया हीरो’
श्रीलंका पर वनडे जीत का शतक लगाएगी टीम इंडिया!
श्रीलंका टीम के खिलाफ ओवरऑल और श्रीलंकाई मैदान पर रिकॉर्ड्स के मामले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. दोनों देशों की टीमें अब तक 168 वनडे में आमने-सामने आई हैं जिसमें 99 मैचों में भारत की जीत हुई है और 57 में श्रीलंका की. एक मैच टाई रहा है जबकि 11 मैचों में बेनतीजा रहे हैं. शुक्रवार के पहले वनडे में ‘रोहित शर्मा ब्रिगेड’ के पास श्रीलंका के खिलाफ जीत का शतक लगाने का मौका होगा. जहां तक श्रीलंका के मैदान पर हुए मैचों की बात है तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है और भारत इसमें आगे है. दोनों टीमों के अब तक हुए 66 मुकाबलों में भारत ने 32 जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 28 मैच. 6 मैचों में हार-जीत का फैसला नहीं हो सका. पूर्व रिकॉर्ड के अलावा संतुलन के लिहाज से भी रोहित शर्मा की मौजूदा टीम कागज पर श्रीलंका से मजबूत है.
1 बॉल पर 8 रन..टेस्ट क्रिकेट में कुछ बैटर्स कर चुके यह कमाल, लारा के साथ जुड़ी खास ट्रेजेडी
श्रीलंका में खूब चला है विराट कोहली का बल्ला
श्रीलंकाई मैदानों पर भारत की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम पर हैं जो 31 मैचों में 48.95 के औसत से 1028 रन (9 हाफसेंचुरी) बना चुके हैं. मौजूदा टीम इंडिया के बैटर्स की बात करें तो सबसे अधिक रन विराट कोहली (Virat Kohli) ने बनाए हैं. श्रीलंका में विराट 22 वनडे मैचों में 50.88 के औसत से 865 रन बना चुके हैं जिसमें 4 शतक हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका में 25 वनडे मैचों में 29.04 के औसत से 610 रन (दो शतक) बनाए हैं. श्रीलंका दौरे की भारतीय वनडे टीम के अन्य सदस्यों में केएल राहुल ने 6 मैचों में 16.75 के औसत से 67 और शुभमन गिल ने दो मैचों में 46.00 के औसत से 46 ही रन बनाए हैं.
भारतीय क्रिकेटर जो बाएं हाथ से बैटिंग करते थे और दाएं से बॉलिंग, 4 ने तो डेब्यू टेस्ट में जड़े शतक
कोलंबो में सिराज लगा चुके विकेट का ‘छक्का’
बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो श्रीलंका में भारत की ओर से वनडे में सबसे अधिक विकेट स्पिनर हरभजन सिंह (22 मैचों में 23.51 के औसत और 3.99 की इकोनॉमी से 23 विकेट) ने लिए हैं. मौजूदा वनडे सीरीज की भारतीय टीम में शामिल बॉलर्स में कुलदीप यादव ने श्रीलंका में 6 मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट (औसत 24.22, सर्वश्रेष्ठ 4/43 ) लिए हैं लेकिन जादू तो मोहम्मद सिराज का ही चला है. टी20 की सीरीज में केवल एक विकेट हासिल कर सके सिराज ने श्रीलंका में दो वनडे मैच खेले हैं और 5.42 के औसत और 3.16 की इकोनॉमी से 7 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/21 (एशिया कप 2023) है. इस पारी में ‘मियां’ ने अकेले दम पर श्रीलंकाई बैटिंग लाइन को तहस-नहस कर दिया था. लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल 5 मैचों में 30.50 के औसत से 6 विकेट ले चुके हैं.
परिवार में प्लेयर्स की भरमार, दादा-पिता और दो चाचा रहे क्रिकेटर, मां और बेटा देश के लिए टेनिस खेले
श्रीलंका का बहुत कुछ दारोमदार असलांका पर
श्रीलंका के बैटरों में होमग्राउंड पर भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन, मौजूदा टीम के कोच सनथ जयसूर्या के नाम पर हैं जिन्होंने 41 मैचों में 42.70 के औसत और 99.68 के स्ट्राइक रेट से 1580 रन बनाए हैं . मौजूदा श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलांका ने अपने मैदान पर भारत के खिलाफ 5 मैचों में 29.80 के औसत से 149 रन, अविष्का फर्नांडो ने तीन मैचों में 53.00 के औसत से 159, कुसल मेंडिस ने 6 मैचों में 89, वानिंदु हसरंगा ने 5 मैचों में 49 और दुनिथ वेल्लागे ने दो मैचों में 50 के औसत से इतने ही रन बनाए हैं. श्रीलंका टीम के बॉलर्स में होम ग्राउंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के हैं जो 34 मैचों में 40.06 के औसत से 31 विकेट ले चुके हैं. मौजूदा वनडे टीम के बॉलर्स में अकिला धनंजय ने श्रीलंका में 5 मैचों में सर्वाधिक 12 विकेट, कप्तान असलांका व वानिंदु हसरंगा ने 5 मैचों में चार-चार और दुनिथ वेल्लागे ने दो मैचों में भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं.
धीमी बैटिंग के लिए मिला ‘टुक-टुक’ नाम तो टेस्ट में सबसे तेज सेंचुरी जड़कर दिया जवाब
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल , ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
श्रीलंका : चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, जेनिथ लियानागे, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, असिथा फर्नांडो, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, अकिला धनंजय और दुनिथ वेल्लागे.
Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, Mohammed siraj, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 07:28 IST