नई दिल्ली. रिंकू सिंह को टीम इंडिया के मैच फिनिशर के रूप में उभर रहे हैं. वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 में रिंकू ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया. उन्होंने सिर्फ एक ओवर में 2 विकेट लेकर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ दिया. इस मुकाबले में रिंकू गेंदबाजी में स्टार बनकर उभरे हैं. मेजबान श्रीलंका टीम जब 8 विकेट पर 137 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत की ओर बढ़ रही थी तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद रिंकू को थमा दी. उस समय लंकाई टीम को 12 गेंद पर 9 रन की जरूरत थी.
26 वर्षीय दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. उन्होंने अपने एकमात्र ओवर में दो विकेट चटकाए. इसमें उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और कुसल परेरा और रमेश मेंडिस के विकेट लिए. फिर 20 ओवर के बाद स्कोर बराबर होने के कारण मैच सुपर ओवर में चला गया जिसमें भारत विजेता रहा. रिंकू ने बाद में स्वीकार किया कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उन्हें पहले ही बता दिया था कि जरूरत पड़ने पर उन्हें गेंदबाजी करनी पड़ सकती है.
पांचवें दिन कहां से आई खुशखबरी, बॉक्सर लवलीना मेडल के करीब, स्वप्निल को फाइनल का टिकट
Paris Olympics Neeraj Chopra Javelin Throw: खिताब बचाने उतरेगा भारतीय एथलेटिक्स का पोस्टर बॉय, नजरें 90 मीटर मार्क पर
‘सूर्या ने मुझे सीरीज में गेंदबाजी के लिए तैयार रहने के लिए कहा था’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैंने घरेलू क्रिकेट में काफी विकेट लिए हैं. मैंने वनडे में भी एक विकेट लिया है. सूर्या ने मुझे सीरीज में गेंदबाजी के लिए तैयार रहने के लिए कहा था. हालांकि मैंने इस मैच से पहले गेंदबाजी नहीं की थी. लेकिन सूर्या भाई ने मुझे अपनी गेंदबाजी का अभ्यास करते रहने के लिए कहा था.’ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया.
‘यह भगवान की योजना थी कि दो विकेट मिल गए’
रिंकू सिंह ने कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैच के दौरान मुझसे गेंदबाजी करने के लिए कहा जाएगा क्योंकि स्थिति काफी नाजुक थी. लेकिन उन्होंने मुझे गेंदबाजी करने को कहा. और जब मैंने गेंदबाजी शुरू की तो यह भगवान की योजना थी कि दो विकेट मिल गए.’
Tags: IND vs SL, Rinku Singh, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 22:48 IST