पालेकल. आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के इस फॉर्मेट में ट्रॉफी जीतने का सिलसिला जारी है. जिम्बाब्वे में भारत ने शुभमन गिल और अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने सूर्यकुमार यादव को ‘बड़े दिल वाला’ कप्तान करार दिया. उन्होंने कहा कि जोखिम लेने की उनकी अद्भुत क्षमता के कारण ही भारत तीसरे और अंतिम टी20 में श्रीलंका को हराने में कामयाब हुए.
सूर्यकुमार ने मंगलवार को खेले गए मैच में श्रीलंका की पारी के आखिरी पलों में कुछ दिलचस्प बदलाव किए. श्रीलंका को जब 138 रन के लक्ष्य के सामने अंतिम दो ओवर में 12 रन चाहिए थे तब उन्होंने रिंकू सिंह को गेंद थमाई. उन्होंने तीन रन देकर दो विकेट लिए. इसके बाद सूर्यकुमार अंतिम ओवर करने खुद आए और दो विकेट लेकर मैच टाई करवाया.
सुपर ओवर में श्रीलंका ने सिर्फ चार गेंदों के भीतर दो विकेट खो दिए. भारत ने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार के चौके की मदद से तीन रन का लक्ष्य हासिल कर सीरीज में क्लीन स्वीप किया. सुंदर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह उनका कमाल है. यह उनकी नेतृत्व क्षमता का कमाल है क्योंकि जीत के लिए जब 12 गेंद पर 12 रन चाहिए थे तब रिंकू सिंह को गेंद सौंपना और वह भी तब जब कुसल परेरा बल्लेबाजी कर रहे हों. रिंकू ने उन्हें आउट किया और सूर्या खुद आखिरी ओवर करने आए. उन्होंने हमें मैच जिता दिया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि जब सूर्यकुमार बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं तो जोखिम लेने से नहीं डरते हैं. नेतृत्व के मामले में भी वह बड़े दिलवाले कप्तान हैं. इस जीत का सारा श्रेय उन्हें जाता है और (यह) उनका अद्भुत प्रदर्शन था.’’
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 11:24 IST