नई दिल्ली. भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी के 4 ओवर में वापसी करते हुए श्रीलंका को 161 रन पर रोक दिया. टीम इंडिया को 3 मैचों की सीरीज जीतने के लिए 162 रन की दरकार है. स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी के 4 ओवर में 22 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए. पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 21:31 IST