सूर्या का पहले मैच में धमाल, कप्तान बनते ही सेलेक्टर्स को बैट से किया Thanks, श्रीलंकन अटैक तहसनहस

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव के कप्तान और गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है. सूर्या के नियमित कप्तान बनने के बाद पहला मैच खेल रहे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फ्रंट से लीड करते टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 223.07 के स्ट्राइक रेट से रन ठोककर साफ संदेश दिया कि उनकी बैटिंग में कप्तानी का कोई दबाव नहीं आया है.

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहले मैच में पहले बैटिंग की. भारत के लिए इस मैच में ज्यादातर बैटर्स ने बेहतरीन पारियां खेलीं. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद पर 40 और शुभमन गिल ने 16 गेंद पर 34 रन बनाए. तीसरे क्रम पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने 26 गेंद पर 58 रन ठोक दिए. सूर्या ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जमाए. ऋषभ पंत थोड़े अनलकी रहे और सिर्फ एक रन से फिफ्टी चूक गए.

मथीशा पथिराना ने झटके 4 विकेट 
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 213 रन बनाए. भारत की यह पारी और बड़ी हो सकती थी, अगर मथीशा पथिराना ने 4 विकेट नहीं झटके होते. बेबी मलिंग कहे जाने वाले पथिराना ने सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और रियान पराग को आउट किया. पंड्या 10 गेंद पर 9 रन ही बना सके. रियान पराग ने 6 गेंद पर 7 रन बनाए. रिंकू सिंह 2 गें पर एक रन ही बना सके. अक्षर पटेल 5 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

43.60 की औसत से 2398 रन, 4 शतक
सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टी20 टीम का नियमित कप्तान बनने के बाद पहले ही मैच में फिफ्टी जमाई. यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छा संकेत है. ऐसा नहीं है कि सूर्या ने भारत की पहले कप्तानी नहीं की है. उन्होंने इससे पहले भी 7 मैच में टीम की कप्तानी की है, लेकिन तब उन्हें कप्तानी का मौका इस कारण मिला था क्योंकि ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी या तो रेस्ट पर थे या चोटिल थे. सूर्या का यह ओवरऑल 69टी20 इंटरनेशनल मैच है. उन्होंने इन मैचों में 43.60 की औसत से 2398 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक शामिल हैं.

Tags: India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Suryakumar Yadav, Team india

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights