IND vs SL 1st T20: कैप्टन बनते ही सूर्या ने दिखाए तेवर, तूफानी पारी खेलकर मनाया कप्तानी का जश्न

नई दिल्ली.  सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी का जश्न तूफानी फिफ्टी जड़कर मनाया. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्या ने 22 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर टीम इंडिया की बड़े स्कोर की नींव रखी. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7  विकेट पर 213 रन बनाए जिसमें सूर्या ने 58 रन बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाजा सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के जड़े. सूर्या के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह 20वां अर्धशतक है. वह श्रीलंका दौरे पर टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम नए कप्तान और नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ श्रीलंका में टी20 सीरीज खेल रही है.

श्रीलंका के खिलाफ सूर्या का बल्ला जमकर हल्ला बोलता है. इससे पहले सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50, 34, 07, 51 और 112* का स्कोर कर चुके थे. सूर्यकुमार यादव ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े.  ऋषभ पंत 49 रन बनाकर आउट हुए. रिंकू सिंह एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीलंंका की ओर से तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

72 घंटे में 3 खिलाड़ी बाहर… इंडिया- श्रीलंका टी20 सीरीज में आखिर ये हो क्या रहा है? मेजबान पेसर अस्पताल में भर्ती

कोई नहीं है टक्कर में… रिकॉर्ड 8वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा करने उतरेगी महिला क्रिकेट टीम, श्रीलंका से है फाइनल शो

सूर्या जैसा कोई नहीं
सूर्यकुमार यादव ने 66 पारियों में 2398 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 1421 गेंदों का सामना किया. सूर्या टी20 में 4 शतक और 20 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वह टी20 में 43.60 की औसत से रन बना रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट 168.75 का रहा है.

यशस्वी-गिल ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत
इससे पहले श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने शुरुआती 4 ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था. गिल और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. यशस्वी 21 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए वहीं शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली. हार्दिक पंड्या 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग मौके का फायदा नहीं उठा सके और 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Tags: India Vs Sri lanka, Rishabh Pant, Shubman gill, Suryakumar Yadav, Yashasvi Jaiswal

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights