नई दिल्ली. श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं जबकि गौतम गंभीर बतौर कोच पहली बार इंटरनेशनल स्टेज पर किसी टीम को कोचिंग दे रहे हैं.
पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 18:50 IST