72 घंटे में 3 खिलाड़ी बाहर… इंडिया- श्रीलंका टी20 सीरीज में आखिर ये हो क्या रहा है? मेजबान पेसर अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 रविवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज अभी शुरू भी नहीं हुई कि मेजबान श्रीलंकाई टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूटता हुआ दिख रहा है. पिछले 72 घंटों में श्रीलंका के तीन खिलाड़ी अलग अलग वजहों से सीरीज से बाहर हो गए हैं. दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा के बाद पेसर बिनुरा फर्नांडो भी सीरीज से बाहर हो गए हैं. चेस्ट पेन की शिकायत करने वाले बिनुरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है.

श्रीलंका क्रिकेट ने बिनुरा फर्नांडो (Binura Fernando) के अस्तपाल में एडमिट होने की जानकारी दी है. सीने में संक्रमण की वजह से बिनुरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी जगह पर रमेश मेंडिस (Ramesh Mendis)  को स्टैंड बाय के रूप में श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है. एसएलसी (SLC) ने अपने ऑफिशियल एक्स डॉट कॉम पर लिखा, ‘बिनुरा फर्नांडो को चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रमेश मेंडिस को स्टैंड बाय के तौर टीम में शामिल किया गया है.’

कोई नहीं है टक्कर में… रिकॉर्ड 8वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा करने उतरेगी महिला क्रिकेट टीम, श्रीलंका से है फाइनल शो

IND vs SL T20 Head to Head: टीम इंडिया का श्रीलंका में कैसा है रिकॉर्ड? अब तक कितने मैच जीते, जानिए सबकुछ

चमीरा भी संक्रमण की वजह से हुए बाहर
इससे पहले तेज गेंदबाज दुष्मांथा चमीरा ब्रोंकाइटिश और सांस संबंधी इंफेक्शन की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. चमीरा की जगह असिथा फर्नांडो को श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है जबकि नुवान तुषारा भी अंगूठे में चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. तुषारा को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी. उनकी जगह पर दिलशान मधुशंका को टीम में जगह मिली है.

असलंका संभालेंगे श्रीलंकाई टीम की कमान
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी पद से इस्तीफा देकर टीम को संकट में डाल दिया था. हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम का टी20 विश्व कप में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम पहले राउंड में ही बाहर हो गई. विश्व कप के बाद हसरंगा ने स्वदेश लौटने पर टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद एसएलसी ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी चरित असलंका को दी है.

Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights