श्रीलंका का ‘क्राइसिस मैन’, टॉप क्रिकेटर बनने से जुड़ी है खास ट्रेजेडी, टी20 वर्ल्‍ड कप में दिखा चुका चमक

नई दिल्‍ली. नेशनल टीम की कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी मिलना किसी भी प्‍लेयर के लिए गर्व की बात होती है लेकिन श्रीलंका के चरिथ असलांका (Charith Asalanka) के लिए यह जिम्‍मेदारी बड़ी चुनौती भी सामने लेकर आई है. टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे (Team india’s Sri Lanka Tour) के लिए असलांका को टी20 और वनडे टीम का नेतृत्‍व सौंपा गया है. माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ यह सीरीज बतौर कप्‍तान 27 साल के असलांका के भविष्‍य को तय करेगी. भारतीय टीम आज वर्ल्‍ड क्रिकेट की बड़ी ताकत हैं और वनडे व टी20, दोनों फॉर्मेट में नंबर वन है. टी20 वर्ल्‍डकप में चैंपियन बनने के बाद भारतीय प्‍लेयर्स का मनोबल सातवें आसमान पर है, ऐसे में श्रीलंका टीम और इसके नवनियुक्‍त कप्‍तान के लिए टीम इंडिया से पार पाना आसान नहीं होने वाला. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच (India vs Sri Lanka) शुक्रवार, 26 जुलाई को खेला जाना है.

भारतीय टीम के उलट, श्रीलंका टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है. टी20 वर्ल्‍डकप में पहले ही दौर में बाहर होने के बाद श्रीलंकाई प्‍लेयर्स के कंधे झुके हुए हैं. भारत में हुए वर्ल्‍डकप 2023 (वनडे) में भी श्रीलंका का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. जाहिर है इस खराब दौर में असलांका के लिए कप्‍तानी ‘कांटों भरे सिंहासन’ से कम नहीं है. हालांकि श्रीलंका के कई क्रिकेट जानकार मानते हैं कि मौजूदा समय में कप्‍तानी से टीम में मानसिकता में यदि कोई कई पॉजिटिव बदलाव ला सकता है तो वह असलांका ही हैं. इस मामले में उनके लिए कोच सनथ जयसूर्या का साथ महत्‍वपूर्ण साबित हो सकता है.

Charith Asalanka, Team india's Sri Lanka tour, India Vs Sri Lanka, IND Vs SL, Sri Lanka team captain, चरिथ असलांका, टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा, भारत Vs श्रीलंका, श्रीलंका टीम के कप्‍तान

रॉय डायस ने कई साल पहले बताया था भविष्‍य का कप्‍तान
महज तीन साल के इंटरनेशनल करियर में असलांका श्रीलंका टीम के व्‍हाइट बॉल के भरोसेमंद बैटर बनकर उभरे हैं. आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने वाला यह क्रिकेटर खेल का अच्‍छा थिंकर है. अहम बात यह है कि मुश्किल परिस्थितियों में भी वे शांत बने रहते हैं. साउथ एशियन क्रिकेट टूर्नामेंट में वे श्रीलंका की यूथ टीम की कप्‍तानी कर चुके हैं. श्रीलंका के दिग्‍गज बैटर रॉय डायस ने तो कई वर्ष पहले ही असलांका को श्रीलंका टीम के भविष्‍य का कप्‍तान बताया था. 2016 में श्रीलंका अंडर 19 टीम ने इंग्‍लैंड में सीरीज जीती थी तब डायस हेड कोच थे. इस जूनियर टीम में पाथुन निशांका, अविष्‍का फर्नांडो, लाहिरु कुमारा, असिथा फर्नांडो और प्रवीण जयविक्रमा जैसे प्‍लेयर थे. जब डायस से पूछा गया था कि मौजूदा प्‍लेयर्स में से भविष्‍य में कौन प्‍लेयर खास असर छोड़ सकता है तो उन्‍होंने असलांका का नाम लिया था. डायस ने कहा था, ‘असलांका स्‍मार्ट कप्‍तान साबित होंगे. वे ऐसा काम भी कर सकते हैं जो मैं कभी नहीं कर सका. श्रीलंका की क्रिकेट में कप्‍तानी.’ डायस की बात सच साबित हो गई है.

क्रिकेटर श्रीलंका टूर में जिसके चयन पर उठे सवाल, टैलेंटेड लेकिन विवादित, सिराज से हो चुकी नोकझोंक

आनंदा के बजाय रिचमंड कॉलेज में लिया दाखिला और..

Charith Asalanka, Team india's Sri Lanka tour, India Vs Sri Lanka, IND Vs SL, Sri Lanka team captain, चरिथ असलांका, टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा, भारत Vs श्रीलंका, श्रीलंका टीम के कप्‍तान

29 जून 1997 को श्रीलंका के एलपितिया में जन्‍मे चरिथ असलांका बाएं हाथ के बैटर होने के अलावा दाएं हाथ से ऑफब्रेक बॉलिंग भी करते हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में अभी उन्‍हें खुद को साबित करना है लेकिन वनडे और टी20I में वे श्रीलंका के प्रमुख बैटर हैं. स्‍कूल स्‍तर तक ‘पढ़ाकू’ असलांका के शीर्ष स्‍तर के क्रिकेटर बनने के पीछे की स्‍टोरी भी कम रोचक नहीं हैं.

चरिथ असलांका की मां केए तनुजा (KA Thanuja) ने एक श्रीलंकाई अखबार को बताया था, ‘मेरा बेटा, एलपितिया के आनंदा विद्यालय में जाता था. ग्रेड 5 स्‍कॉलरशिप एक्‍जाम पास करने के बाद उसके पास कोलंबो के आनंदा कॉलेज में एडमिशन लेने के लिहाज ये पर्याप्‍त मार्क्‍स थे लेकिन किस्‍मत उसे क्रिकेटर बनाना चाहती थी.’ मां ने आगे कहा, ‘मेरा भाई आनंदाजीवा, आनंदा कॉलेज का पुराना स्‍टूडेंट था. वह चाहता था कि चरिथ भी कोलंबो के इस कॉलेज में पढ़े लेकिन विधि का विधान देखिए. मेरे भाई की अचानक मौत हो गई. इसके बाद हमने बेटे का गॉल के रिचमंड कॉलेज में दाखिला कराया जहां उसने क्रिकेट खेलना शुरू किया और कोचों के मार्गदर्शन में अपने खेल कौशल को निखारकर देश का मशहूर क्रिकेटर बन गया.’

1 बॉल पर 8 रन..टेस्‍ट क्रिकेट में कुछ बैटर्स कर चुके यह कमाल, लारा के साथ जुड़ी खास ट्रेजेडी

बर्थडे पर हर साल मंदिर में करते हैं धार्मिक कार्यक्रम

Charith Asalanka, Team india's Sri Lanka tour, India Vs Sri Lanka, IND Vs SL, Sri Lanka team captain, चरिथ असलांका, टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा, भारत Vs श्रीलंका, श्रीलंका टीम के कप्‍तान

जल्‍द ही असलांका का नाम क्रिकेट में मशहूर होने लगा. जूनियर स्‍तर पर श्रीलंका के लिए खेलने के बाद उन्‍होंने सीनियर टीम में जगह बनाई. चरिथ असलांका के पिता विजित बिजनेसमैन हैं. उन्‍होंने बताया, ‘जब बेटे ने क्रिकेट में करियर बनाने का निर्णय लिया तो हमने पूरा समर्थन दिया. चरिथ बेहद शांत और धार्मिक स्‍वभाव का है. शायद इसी कारण वह क्रिकेट में कामयाब है.’ बता दें, असलांका अपने बर्थडे पर हर साल मंदिर में धार्मिक समारोह का आयोजन करते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने के बाद भी उन्‍होंने इसे जारी रखा है.

टेनिस प्‍लेयर के परिवार में प्‍लेयर्स की भरमार, दादा-पिता-चाचा रहे क्रिकेटर, मां भी देश के लिए खेली

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20, भारत के खिलाफ वनडे डेब्‍यू किया
जून 2021 में उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ चेस्‍टर ली स्ट्रीट में टी20 खेलकर इंटरनेशनल डेब्‍यू किया लेकिन 0 पर आउट हो गए. इसके करीब एक माह बाद, 25 जुलाई को कोलंबो में भारत के खिलाफ वनडे करियर का आगाज किया और महज 26 गेंदों पर तीन चौकों व तीन छक्‍कों की मदद से 44 रन की पारी खेली. अब तक उन्‍होंने 3 टेस्‍ट खेलते हुए 88 रन बनाए हैं. 59 वनडे में 1918 (औसत 43.59, तीन शतक) और 47 टी20 में 25.26 के औसत और 126.76 के स्‍ट्राइक रेट से 1061 रन उनके नाम पर दर्ज हैं.

भारतीय क्रिकेटर जो बाएं हाथ से बैटिंग करते थे और दाएं से बॉलिंग, 4 ने तो डेब्‍यू टेस्‍ट में जड़े शतक

नेटवथ करीब 5 मिलियन डॉलर

Charith Asalanka, Team india's Sri Lanka tour, India Vs Sri Lanka, IND Vs SL, Sri Lanka team captain, चरिथ असलांका, टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा, भारत Vs श्रीलंका, श्रीलंका टीम के कप्‍तान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असलांका की नेटवर्थ करीब 5 मिलियन डॉलर हैं. नवंबर 2022 में उन्‍होंने कवंडिका के साथ विवाह रचाया. असलांका और कुसल मेंडिस, वनडे में श्रीलंका की ओर से सबसे कम पारियों में 50 या इससे अधिक रनों के 6 स्‍कोर बनाने वाले बैटर हैं. इन दोनों ने 15-15 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है.असलांका वनडे और टी20 में श्रीलंका के खिलाफ कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं. टी20 वर्ल्‍डकप 2021 के 6 मैचों में 46.20 के औसत और 147.13 के स्‍ट्राइक रेट से 231 रन बनाकर वे श्रीलंका की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले और ओवरआल छठे नंबर के बैटर रहे थे. वर्ल्‍डकप 2023 के 9 मैचों में भी उन्‍होंने 36 के औसत से 288 रन (एक शतक) बनाकर खुद को दोनों फॉर्मेट के बेहतरीन बैटर साबित किया है. बैटर और लीडर के तौर पर असलांका की क्षमता पर भरोसा जताते हुए सिलेक्‍टर्स ने पहली बार असलांका को श्रीलंका का कप्‍तान चुना है. कप्‍तान के तौर पर भारत के खिलाफ इस सीरीज में उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

Tags: IND vs SL, India vs Srilanka, Sri Lanka Cricket Team

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights