रिंकू या यशस्वी नहीं… सूर्या ने इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर, भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज में साबित होगा गेम चेंजर

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम शनिवार से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ेगी. 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 बजे से पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए. सूर्या ने इस दौरान रियान पराग की दिल खोलकर तारीफ की. रियान पराग टीम इंडिया में जगह बनाने वाले असम के पहले क्रिकेटर हैं. सूर्यकुमार यादव ने भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में पराग को एक्स फैक्टर बताया. सूर्या ने कहा कि रियान पराग हमारे गेम चेंजर खिलाड़ी हैं.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ रियान पराग (Riyan Parag) एक्स फैक्टर हैं. वह हमारे लिए गेम चेंजर खिलाड़ी हैं. वह अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं.’ पराग ने हाल में जिम्बाब्वे दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्हें टी20 टीम में जगह दी गई थी. श्रीलंका दौरे पर पराग को टी20 और वनडे दोनों टीमों में चुना गया है. जिम्बाब्वे दौरे पर पराग ने 3 टी20 मैच खेले जिसमें 2 पारियों में वह 24 रन ही बना सके थे.

Womens Asia Cup: भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा, फाइनल में मारी एंट्री, पाकिस्तान से हो सकती है टक्कर

Womens Asia Cup T20: 24 गेंदें… 20 डॉट, 3 विकेट, सेमीफाइनल में ‘हिमाचल एक्सप्रेस’ का धमाल

नए कोच और कप्तान के साथ श्रीलंका में सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर नए कोच और नए कप्तान के साथ गई है. गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. गंभीर का टीम इंडिया के साथ यह पहला असाइमेंट है. उन्हें राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया है. सूर्या भी पहली बार टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर के बारे में कहा कि गौती के साथ उनका खास रिश्ता है.

सूर्या और गंभीर केकेआर की ओर से खेल चुके हैं
सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स से खेल चुके हैं. सूर्या का कहना है कि 2014 से ही वह गौतम गंभीर को जानते हैं. उन्होंने कहा कहा कि हम दोनों एक दूसरे की बॉडी लंग्वैज को समझते हैं. कुल मिलाकर टी20 में नए युग की शुरुआत होने जा रही है. सूर्यकुमार यादव का टी20 में रिकॉर्ड बढ़िया है और वह श्रीलंका दौरे पर कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी धमाल मचाना चाहेंगे.

Tags: India Vs Sri lanka, Riyan parag, Suryakumar Yadav

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights