नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को महिला एशिया का का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. भारतीय महिला टीम ने अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म के चलते टीम इंडिया को ही जीत का दावेदार माना जा रहा है.
बांग्लादेश ने सेमीफाइनल मुकाबले का टॉस जीता है. बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि वे पहले बैटिंग करना पसंद करेंगी. इसका मतलब है कि भारतीय टीम मैच में पहले बॉलिंग करेगी.
भारतीय महिला टीम ने इस साल 14 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें से उसने 10 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा. बांग्लादेश और भारत के मुकाबलों की बात करें तो इनके बीच अब तक 22 मैच हो चुके हैं. इनमें से 19 में भारतीय टीम विजेता रही.