IND vs SL: हार्दिक पंड्या को कप्तान नहीं बनाए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- सिर्फ बहाना है…

नई दिल्ली. श्रीलंका दौरे (India Tour of Srilanka) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है. पहले ऐसा लग रहा था कि हार्दिक पंड्या को टीम की कमान दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ अजीत अगरकर के इस फैसले से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि फिटनेस का बहाना देकर हार्दिक को कप्तानी नहीं दी गई.

राशिद लतीफ ने कहा, ‘नहीं, यहां उन्होंने हार्दिक पंड्या को सर्टिफिकेट दे दिया है कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. उनकी फिटनेस को लेकर अब भी कई सवाल हैं. ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो फिट नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद भी वे बहुत अच्छे कप्तान बने हैं. मुझे लगता है कि यह एक बहाना है. क्योंकि सूर्यकुमार यादव का नाम पहले से भी कहीं नहीं था.”

27,000 रन… कोहली पार करने वाले हैं वो आंकड़ा जो दिग्गजों के लिए भी ख्वाब! रोहित शायद कभी ना छू सकें

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि हार्दिक पंड्या जैसा स्किल सेट और फिटनेस मिलना मुश्किल है. हमें थोड़ा और समय मिला है और हम कुछ चीजों पर गौर कर सकते हैं. फिटनेस एक बड़ी चुनौती थी और हम ऐसा कोई ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो अक्सर उपलब्ध रहे.’ बता दें कि हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए अब तक 16 टी20 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 10 मैचों की जीत दिलाई है. एक मैच टाई हुआ है.

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

Tags: Ajit Agarkar, Hardik Pandya, IND vs SL, Suryakumar Yadav

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights