नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज शुरू होने से तीन दिन पहले श्रीलंका के अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या ने बड़ा खुलासा किया. जयसूर्या ने बताया कि आईपीएएल टीम राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस निदेशक जुबिन भरूचा ने भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनके बैटर्स की मदद की है. उम्मीद है कि श्रीलंका की टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों के संन्यास का फायदा उठाएगी.
रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पिछले महीने भारत की विश्व कप जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल मैचों से संन्यास ले लिया था. भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी. जयसूर्या ने खुलासा किया कि श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों के लंका प्रीमियर (एलपीएल) लीग से जुड़े होने के बावजूद जुबिन भरूचा के साथ छह दिन के कैंप का आयोजन किया गया.
पहले वनडे मैच में ही 7 विकेट, 50 साल में पहली बार हुआ यह कारनामा, रबाडा का रिकॉर्ड तोड़ने वाला पेसर कौन
सनथ जयसूर्या ने कहा, ‘हमने एलपीएल के तुरंत बाद कैंप शुरू किया. अधिकतर खिलाड़ी एलपीएल में खेल रहे थे. हमारे कई खिलाड़ी व्यस्त थे. इसके बावजूद हम राजस्थान रॉयल्स से जुबिन भरूचा को लाए . हमने उनके साथ लगभग छह दिन काम किया. एलपीएल में खेलने बाद अन्य क्रिकेटर भी उनके साथ जुड़े. इससे खिलाड़ियों को फायदा हुआ है.’ जयसूर्या ने कहा कि भरूचा के साथ सत्र काफी गहन रहे और खिलाड़ियों ने उनसे काफी कुछ सीखा.
पूर्व ऑलराउंडर जयसूर्या ने कहा, ‘तैयारी अच्छी है. टी20 सीरीज शुरू होने से पहले कैंडी में हमारे पास दो दिन और हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए नई तकनीक, नए दृष्टिकोण और नए शॉट मारना सीखना महत्वपूर्ण है ताकि वे प्रभावी बन सकें.’
‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने जयसूर्या के हवाले से कहा, ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. उनकी गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए नुकसान है और हमें इसका अधिकतम फायदा उठाना होगा.’ भारत को टी20 फॉर्मेट के लिए सूर्यकुमार यादव के रूप में नया कप्तान भी मिला है. (इनपुट भाषा)
Tags: India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Sri lanka, Team india
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 16:31 IST