नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम जिस दिन श्रीलंका के लिए रवाना हुई, उसी दिन ऑलराउंडर ललित यादव की सगाई की तस्वीरें भी सामने आईं. भारतीय क्रिकेटर ललित यादव ने इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इसके बाद से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है. टीम इंडिया के लाडले कुलदीप यादव ने भी ललित को बधाई देने में देर नहीं लगाई. उन्होंने ललित के पोसट पर रिप्लाई किया- मुबारक हो भाई.
ललित यादव ने सगाई की कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में ललित और उनकी फियांसे मुस्कान यादव एक दूसरे को रिंग पहनाते हुए दिख रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में दोनों केक काटते हुए देखे जा सकते हैं. मुस्कान यादव ने तस्वीरों के कैप्शन में रिंग की इमोजी के साथ सगाई वाली तारीख (14 जुलाई) भी लिखी है.
ऑलराउंडर ललित यादव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी फियांसे मुस्कान यादव को फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया था. 27 साल के ललित घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. वे 19 फर्स्टक्लास और 41 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा 82 टी20 मैच भी उनके नाम दर्ज हैं.
ललित यादव की पहचान विस्फोटक बैटर की है. इसके अलावा वे उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हैं. उनकी इसी ऑलराउंड क्षमता के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें लगातार 5 साल से अपने साथ बना रखा है. हालांकि, ललित को प्लेइंग इलेवन में नियमित तौर पर जगह नहीं मिल पाती. उन्होंने आईपीएल में अब तक 27 मैच खेले हैं. ललित ने इन मैचों में 305 रन बनाए हैं और 10 विकेट भी लिए हैं.
Tags: Delhi Capitals, India Vs Sri lanka, Indian cricket, Indian Cricketer, Off The Field
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 21:11 IST