नई दिल्ली. महिला एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत से मिली हार के बाद जीत का स्वाद चखा. नेपाल के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल करने के साथ ही टीम ने अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिदा रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 6 विकेट पर महज 108 रन ही बना पाई. पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर गुल फिरोजा और मुनीबा अली की शानदार पारी के दम पर 9 विकेट से जीत दर्ज की.
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. नेपाल के खिलाफ महिला एशिया कप के अपने दूसरे मैच में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार खेल दिखाया. एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट की जीत से नेट रन रेट में जबरदस्त सुधार किया. कप्तान निदा डार ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. फातिमा सना और सादिया इकबाल ने टीम के लिए विकेट झटके जबकि बाकि चार ने कसी हुई गेंदबाजी कर टीम को महज 108 रन पर रोक दिया.
Openers dominant in the chase @MuneebaAli17 and Gull Feroza are putting on a show as Pakistan are 79 for no loss in 9 overs #PAKWvNEPW | #WomensAsiaCup2024 | #BackOurGirls pic.twitter.com/S3SUturCsf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 21, 2024