Eng vs WI Test: इंग्लैंड का वेस्टइंडीज पर डबल सेंचुरी अटैक, सामने रखा विशाल लक्ष्य, दांव पर सीरीज

नई दिल्ली. नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोरदार वापसी की है. दूसरी पारी में 140 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद टीम ने 425 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पहली पारी में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के 416 रन के जवाब में 457 रन बनाकर 41 रन की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में जो रूट (122) और हैरी ब्रूक (109) के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत के लिए 385 रन का लक्ष्य रखा.

चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड के दो बैटर ने शतके जमाते हुए वेस्टइंडीज पर डबल सेंचुरी अटैक किया. इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 248 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. तब रूट 37 और ब्रूक 71 रन पर खेल रहे थे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड निचले मध्य क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. रूट ने अपने करियर का 32वां जबकि ब्रूक ने पांचवा शतक लगाया.



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights