नई दिल्ली. महिला एशिया कप का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत से करने वाली भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में यूएई के खिलाफ उतरी. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी और ऋचा घोष की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 5 विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ओपनर शेफाली वर्मा ने भी तेज तर्रार 37 रन की पारी खेली.
भारतीय महिला टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से रविवार यूएई के खिलाफ उतरी. भारत के खिलाफ टॉस जीतकर यूएई की कप्तान ईशा रोहित ओझा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टॉप फॉर्म में चल रही भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना महज 13 रन पर आउट होकर वापस लौट गई जबकि शेफाली वर्मा 18 गेंद पर 37 रन की तेज पारी खेलकर शेफाली भी आउट हो गई. इसके तुरंत बाद महज 2 रन पर दयालन हेमलता अपनी विकेट गंवा बैठी.
Maiden T20I Fifty for Richa Ghosh!
This has been an entertaining knock from the #TeamIndia wicketkeeper-batter
Follow The Match
https://t.co/fnyeHavziq#WomensAsiaCup2024 | #ACC | #INDvUAE | @13richaghosh
ACC pic.twitter.com/xWNDwYg8bB
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 21, 2024