टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने पर तेज गेंदबाज ने उगला जहर, कहा- नहीं आना है तो ना आए…

नई दिल्ली. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, अभी यह तय नहीं है. यह फैसला अब भारत सरकार को लेना है. कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स कह रहे हैं कि टीम इंडिया को पाकिस्तान जरूर आना चाहिए. यहां तक कि शाहिद अफरीदी ने तो कहा कि हम उनका ऐसा स्वागत करेंगे कि वे सब कुछ भूल जाएंगे. इन सब के बीच अब हसन अली का भी स्टेटमेंट आया है.

हसन अली ने समा टीवी पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा,” अगर हम इंडिया खेलने के लिए जा रहे हैं तो उनको भी पाकिस्तान आना चाहिए. कई लोगों ने हजार बार कहा है कि क्रिकेट को पॉलिटिक्स से दूर रखना चाहिए. लेकिन अगर आप इसे अलग एंगल से देखें तो कई भारतीय क्रिकेटर्स ने कहा है कि वह पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं. तो इसका मतलब यह कही से नहीं है कि उनकी टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती है. वो जरूर आ सकते हैं.”

इस IPL टीम के साथ जुड़ सकते हैं वीवीएस लक्ष्मण, NCA में विक्रम राठौर ले सकते हैं उनकी जगह

हसन ने आगे कहा, “लेकिन वे भी कुछ नहीं कर सकते हैं. उनकी खुद की पॉलिसी है, देश है और बोर्ड है. हमारे चेयरमैन ने यह पहले ही कहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में हो रही है तो वो पाकिस्तान में ही होगी. मैं कहूंगा कि अगर वे नहीं आते हैं तो हम उनके बिना खेल लेंगे. भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने से क्रिकेट खत्म नहीं हो जाएगा. भारत के अलावा और भी कई टीमें हैं.”

पीसीबी ने मांगा है लिखित आश्वासन
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा है कि अ गर भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी है तो उसे लिखित में देना होगा और बीसीसीआई को चाहिये कि आईसीसी को वह पत्र तत्काल दे. हम लगातार कह रहे हैं कि बीसीसीआई पांच छह महीने पहले टूर्नामेंट के लिये टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में आईसीसी को लिखित में सूचित करें.

Tags: Champions Trophy, Hasan ali

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights