Asia Cup 2024: ‘पहले देश, फिर शादी…’, भारत-पाक मैच के लिए क्रिकेटर रेणुका सिंह ने छोड़ी भाई की शादी, वीडियो कॉल पर देखीं रस्में

शिमला. पहले देश, फिर भाई की शादी. ऐसे में मैच की वजह से नहीं आ पाऊंगा.  भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ने एशिया कप-2024 (Women Asia Cup 2024) में भारत-पाकिस्तान मैच (India-Pakistan Match) के लिए अपनी भाई की शादी छोड़ दी. रेणुका सिंह के भाई की शादी शुक्रवार रात को हुई. लेकिन, इसी दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच की वजह से रेणुका सिंह (Cricketer Renuka Singh) शादी समारोह में शामिल नहीं हो सकी.

हालांकि, भाई के लगन के दौरान रेणुका सिंह ने वीडियो कॉल पर जरूर बात की और फिर शादी के रस्मे देखीं. बता दें कि रेणुका सिंह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू से हैं और वह भारतीय टीम की स्टार गेंदबाज हैं.

न्यूज18 से फोन पर बातचीत में रेणुका सिंह की मां सुनीता ठाकुर ने बताया कि रेणुका को भाई की शादी पर घर आने के लिए कहा था, लेकिन उसने बताया कि मैच की वजह से वह शादी में शामिल नहीं हो पाएगी. उन्होंने बताया कि बेटे की बारात सिरमौर के नारंग में गई थी. उन्होंने बताया कि शादी के दौरान वीडियो कॉल पर बेटी से बात हुई थी. हालांकि, उन्होंने हाल फिलहाल तो बात नहीं हुई है. लेकिन कुछ दिन पहले बात हुई थी. मां ने बताया कि बेटी ने फोन पर कहा था कि पहले मेरे लिए देश और फिर शादी. मां ने बताया कि शुक्रवार 19 जुलाई को बारात गई थी और शनिवार शामल को रेणुका सिंह के भाई विनोद ठाकुर अपनी दुल्हन को लेकर घर वापस लौटेंगे.

हिमाचल प्रदेशः पंचतत्व में विलीन हुए अग्निवीर निखिल, रक्षाबंधन से पहले बहन ने खोया भाई

इस दौरान रेणुका सिंह ने वीडियो कॉल पर भाई की शादी की रस्में देखी और कहा कि भाई की शादी है तो मिस तो करूंगी ही. रेणुका ने कहा कि एक ही बार भाई की शादी होनी थी, लेकिन वह शादी में शामिल नहीं हो पाई.

पाकिस्तान के खिलाफ किया कमाल

मौजूदा समय में रेणुका सिंह टीम इंडिया की तरफ से एशिया कप 2024 में खेल रही हैं. 19 जुलाई को भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ. इस मैच में रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए हैं.

VIDEO: पंजाब के युवकों ने हिमाचल के जोगिंदर नगर में छात्रा से की स्नैचिंग, 20 मीटर तक कार के साथ घसीटते ले गए

पिता बेटे को बनाना चाहते थे किक्रेटर

जानकारी के अनुसार, रेणुका सिंह के पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी. उनके पिता क्रिकेट के बड़े शौकीन थे. वह अपने बेटे को क्रिकेटर बनाना चाहते थे और विनोद कांबली के फैन होने की वजह से उन्होंने बेटे का नाम भी विनोद ही रखा था. हालांकि, बेटा तो क्रिकेटर बन नहीं पाया लेकिन बेटी अब उनका नाम रोशन कर रही हैं.

Tags: Asia cup, BCCI Cricket, Himachal Pradesh News Today, Indian women cricketer, Renuka Singh, Shimla News Today, Team India Captain

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights