‘गौतम एक्सप्रेस’ की तेज रफ्तार… कुछ छूटे, कुछ रूठे पर इनकी हुई नैया पार

India Squad for Sri Lanka: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे और टी20 टीम के सेलेक्शन में कई चौंकाने वाले फैसले हुए. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया की दशा और दिशा दोनों ही बदली-बदली सी लग रही है. टीम के चयन में गंभीर की छाप भी साफ साफ दिख रही है क्योंकि एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसे फैसले लिए गए हैं जिसका दूरगामी असर पड़ना तय है.

टी20 का नया सूर्योदय!
टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है. ऐसा भी नहीं कि सूर्यकुमार यादव पहली बार टी20 की कप्तानी करेंगे लेकिन पहली बार उन्हें स्थायी कप्तान बनाया गया है. वैसे उम्मीद तो हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाने की थी. टी20 वर्ल्ड कप 2024से पहले वो टी20 के रेगुलर कप्तान की भूमिका निभा रहे थे. जब वो घायल होते थे तो सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिलती थी. मगर टी20 वर्ल्ड के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई. हार्दिक इस टूर्नामेंट में रोहित के डिप्टी की भूमिका में थे और बैट और बॉल दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करके कप्तानी का दावा फिर से ठोका था. गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद समीकरण बदल गए और सूर्यकुमार यादव भर भरोसा जताया गया. इतना ही नहीं शुभमन गिल को वनडे और टी 20 दोनों ही टीम का उपकप्तान बनाकर भविष्य के संकेत भी दे दिए

रोहित को आराम नहीं
गौतम ने नई जिम्मेदारी संभालते ही खिलाड़ियों को संकेत दे दिया है कि वो अपने काम को लेकर काफी गंभीर हैं. इसकी एक झलक उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका दौरे पर आराम ना देकर दिखाई. रोहित ने श्रीलंका दौरे पर ना जाने की इच्छा जताई थी लेकिन सेलेक्टर्स ने उनकी बात नहीं मानी. माना जा रहा है कि ऐसा गंभीर के कहने पर ही किया गया है. गंभीर अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी से तैयारी में जुटना चाहते हैं इसलिए वो पूरी टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर जा रहे हैं. विराट कोहली भी वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, आमतौर पर वो भी बड़े टूर्नामेंट के बाद ऐसे सीरीज से ब्रेक लेते रहे हैं. गौतम गंभीर की भावी योजना में रोहित और विराट दोनों की ही अहम भूमिका रहने वाली है. कम से कम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ये इन दोनों से सबसे ज्यादा उम्मीद है.

अभिषेक, ऋतुराज पर रियान पराग भारी!
हाल में हुए जिम्बाब्वे सीरीज में अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़ा लेकिन श्रीलंका दौरे पर उन्हें किसी टीम में जगह भी नहीं मिली. वहीं, रियान पराग जिनका जिम्बाब्वे सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं था, उन्हें टी20 में ही नहीं बल्कि वनडे टीम में भी जगह मिली गई. सॉलिड बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बना चुके चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी दोनों ही फॉर्मेट की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. रिंकू सिंह को भी टी20 में तो जगह मिली लेकिन वनडे टीम से बाहर रखा गया. कुछ ऐसा ही हाल यशस्वी जायसवाल का भी है. टेस्ट और टी20 में लगातार जगह पाने वाले इस ओपनर को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है.

जडेजा वनडे टीम से भी बाहर
टीम इंडिया के नंबर वन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद रोहित और विराट के साथ टी 20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन श्रीलंका दौरे पर उन्हें वनडे टीम में भी जगह नहीं दी गई. हाल के दिनों में उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहे थे. अब ऐसा लग रहा है टीम मैनेजमेंट उनके विकल्प की तलाश के तौर पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहता है. वहीं कुलदीप यादव अपने प्रदर्शन के दम पर टीम के नंबर स्पिनर के तौर पर जगह पक्की कर चुके हैं. अगर संकेतों की मानें सफेद गेंद के साथ रविंद्र जडेजा का करियर अब ढलान पर है.

श्रेयस अय्यर का कमबैक
वनडे वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी के बाद श्रेयस अय्यर का करियर एकदम से डगमगाने लगा था. अनुशासन को लेकर उन्हें टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था. लेकिन गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद श्रेयस के दिन फिरने लगे हैं. श्रेयस को श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम में शामिल किया गया है. आपको याद दिला दें कि श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार आईपीएल चैंपियन बना और उस वक्त गंभीर केकेआर के मेंटोर की भूमिका में थे. संभव है जल्द ही श्रेयस को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में दोबारा जगह मिल जाए.

हर्षित राणा को मौका
केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे टीम में शामिल किया गया है. केकेआर के मेंटॉर के तौर पर गंभीर ने हर्षित को काफी करीब से देखा है और उनके बॉलिंग से काफी प्रभावित हैं. ऐसे में हर्षित को वनडे टीम में शामिल कराके गंभीर ने जता दिया है लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़े बड़े दांव खेलने को तैयार हैं.

Tags: Gautam gambhir, Indian Cricket Team, Team india

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights