नई दिल्ली. नताशा स्टेनिकोविक और हार्दिक पांड्या अलग हो गए हैं. कपल ने फैंस को शादी से तलाक तक खबरों के साथ शॉक्ड किया है. दोनों अपने बिगड़े रिश्ते को लेकर लंबे समय से चर्चा में थे, लेकिन दोनों के अफवाहों पर चुप्पी साधे रखी. नताशा अपने मायके सर्बिया पहुंचीं और वहां से पहुंचते ही दोनों ने तलाक का ऐलान कर लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों को तोड़ दिया. नताशा का प्यार में दिल तीसरी बार टूटा है. हार्दिक से शादी से पहले एक्ट्रेस एक एक्टर और एक बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन ये रिश्ते भी टूट गए. ऐसा क्यों हुआ इसके पीछे की वजह का भी खुलासा हुआ था.
‘कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता,
कहीं जमीं तो कहीं आसमां नहीं मिलता,
बुझा सका है भला कौन वक्त के शोले,
ये ऐसी आग है जिसमें धुआं नहीं मिलता.’ लेखक निदा फाजली की ये लाइनें नताशा स्टेनिकोविक का लव लाइफ पर सटीक बैठती हुई दिखाई दे रही हैं. हार्दिक पांड्या से शादी से पहले एक बार नहीं दो-दो बार प्यार हुआ. लेकिन इस प्यार को वो मुकम्मल नहीं सके. टूटे दिल को फिर जोड़ा और हार्दिक पांड्या के साथ जीवन की नई शुरुआत की. लेकिन शादी के 4 सालों के बाद एक बार फिर दिल टूट गया.
नताशा स्टेनिकोविक को पहली बार प्यार टीवी एक्टर अली गोनी के साथ हुआ. दोनों साथ में एक डांस रिएलिटी शो में देखे गए थे. अली और नताशा की पहली मुलाकात अली की एक रिलेटिव ने करवाई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुआ और प्यार में बदल गई. अली और नताशा साल 2014 में रिलेशनशिप में आए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों लिव-इन में भी रहे.
1 साल साथ रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. ये दोनों का पहला ब्रेकअप था. एक इंटरव्यू के दौरान अली ने नताशा के साथ इस रिश्ते के टूटने की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि ब्रेकअप की वजह कल्चर डिफरेंस था. उन्होंने इसके साथ ही कहा था कि वह किसी भारतीय लड़की के साथ ही रहना पसंद करेंगे. फोटो साभार-@natasastankovic__/Instagram
अली गोनी से अलग होने के बाद नताशा ने बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट किया. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और कुछ महीनों में ही दोनों अलग हो गए थे. फाइल फोटो.
प्यार में दो बार धोखा खाने के बाद नताशा की जिंदगी में हार्दिक आए थे. दोनों पहली बार एक नाइट क्लब में मिले थे. यहीं दोनों की दोस्ती हुई. फिर उन्होंने अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट करके फैंस को चौंका दिया था. इस कपल ने 2020 में इंटीमेट वेडिंग की बाद में बेटे के जन्म के बाद दोबारा शादी रचाई थी. ये शादी दो रीति-रिवाजों से हुई थी. फाइल फोटो.
Tags: Aly Goni, Hardik Pandya, Natasa Stankovic
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 10:08 IST